राजस्थान के चार दोस्तों की एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह कहानी उन चार दोस्तों की रईसी को बयां करती है जो उत्तराखंड में परीक्षा देने के लिए प्राइवेट हेलिकॉप्टर करके चले गए। राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले यह चारों युवक एग्जाम देने के लिए सड़क के रास्ते नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से हवाई मार्ग के जरिए उत्तराखंड के मुनस्यारी पहुंचे। मुनस्यारी में उनका सेंटर आरएस टोलियां पीजी कॉलेज था जो कि हल्द्वानी से 300 किलीमीटर दूर था। बालोतरा से हल्द्वानी तक का सफर इन्होंने ट्रेन के जरिए पूरा किया था।

इन चारों छात्रों के हेलिकॉप्टर से जाने की वजह भी दमदार थी। ये चारों उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड कर रहे हैं और यह इनके आखिरी सेमेस्टर का आखिरी पेपर था। मुनस्यारी में जो इनका सेंटर था वहां जाने का सड़क मार्ग लैंडस्लाइड की वजह से बंद था। ऐसे में साल बर्बाद न हो इसके लिए इन्होंने हेलिकॉप्टर से जाना सही समझा।

“वक्त बदलते देर नहीं लगती” जो शख्स एक घंटे पहले लाइन में खड़ा था वो पल भर में VVVIP बन गया; इसे कहते हैं किस्मत- देखें Viral Video

जानकारी के मुताबिक, चारों स्टूडेंट्स- ओमाराम जाट, मंगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड कर रहे हैं। 1 सितंबर को जोधपुर से ट्रेन पकड़कर हल्द्वानी पहुंचे, लेकिन वहां से एग्जाम सेंटर मुनस्यारी (आरएस टोलिया पीजी कॉलेज) तक पहुंचना नामुमकिन हो गया। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सभी सड़कें बंद थीं। इन चारों का सेंटर हल्द्वानी से 300 किलोमीटर दूर था।

इसके बाद उन्हें हल्द्वानी से मुनस्यारी के बीच हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी हेरिटेज एविएशन के बारे में पता चला। हालांकि, खराब मौसम के कारण यह सेवा अस्थायी रूप से बंद थी। इन्होंने हमने हेरिटेज एविएशन के CEO से बात की और उनसे हल्द्वानी से मुनस्यारी ले जाने का अनुरोध किया। इन चारों ने सीईओ को अपनी समस्या के बारे में बताया तो कंपनी के सीईओ ने उनकी बात समझी और हेलिकॉप्टर सेवा देने के लिए वह राजी हो गया। इसके बाद दो पायलटों के साथ एक हेलिकॉप्टर भेज दिया।

चारों छात्र हेलिकॉप्टर पर बैठकर सुरक्षित मुनस्यारी पहुंचे और एग्जाम देकर हेलिकॉप्टर से ही वापस लौट आए। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड. परीक्षा प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि एग्जाम सेंटर का चयन उम्मीदवारों ने अपनी मर्जी से किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चारों लड़के राजस्थान में ही पहले से सरकारी नौकरी कर रहे हैं जिससे कि हेलिकॉप्टर की सुविधा के लिए इनके सामने आर्थिक समस्या भी नहीं आई।

यहां देखें वीडियो