Former PM Man Mohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह का गुरुवार की रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आनन फानन में एम्स में भर्ती करता गया था। हालांकि, डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एम्स ने कहा, “बहुत दुख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना दे रहे हैं। उनका उम्र से संबंधित बीमारियों के लिए इलाज चल रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक उनकी चेतना चली गई।”
यह भी पढ़ें – ‘आप कीचड़ में कमल की तरह खिले…,’ मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा सोशल मीडिया, नेता-आमजन हुए भावुक, ऐसे कर रहे याद
एम्स ने कहा, “घर पर तुरंत ही उन्हें रिवाइव करने के उपाय शुरू किए गए। उन्हें रात 8.06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
यह भी पढ़ें – कोरोना काल में एक फोन पर सब्जी पहुंचाने आती थी ठेले वाले की बेटी, सोसाइटी के सीनियर सिटिजन ग्रुप ने बेटी मानकर कराई शादी
मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में दो कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री रहे थे। पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार में पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं।
साल से आखिर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन ने देशवासियों को दुखी कर दिया है। सोशल मीडिया पर नेता को याद कर लोग ट्रिब्यूट व श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कांग्रेस नेता से जुड़े पोस्ट से भरे पड़े हैं।
रेख्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए अपने एक्स पोस्ट में अल्ताफ हुसैन हाली का शेर लिखा, “एक रौशन दिमाग था ना रहा, शहर में एक रौशन चराग था ना रहा।”
एक एक्स यूजर ने लिखा, “वो इतना ढेर हसीं था कि हम पे वाजिब है,, तमाम उम्र बिछड़ने का ग़म किया जाए।।” दूसरे यूजर ने लिखा, “राजनीति के आयाम किस ओर चले, क्यों अच्छे भले किरदार कहानी छोड़ चले,, भारत को 1991 में आर्थिक संकट से बचाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन। ईश्वर दिव्यंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें!”
तीसरे यूजर ने लिखा, “जमाना कर ना सका उसके कद का अंदाजा, वो आसमान था मगर सर झुका कर चलता था।” चौथे ने लिखा, “वो आदमी अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसके शब्द हमेशा हमारे साथ रहेंगे जैसे शाश्वत सत्य।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये, ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये ! अलविदा मनमोहन सिंह जी !”
