भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज (20 अक्टूबर) 40वां जन्मदिन था। उन्हें इस खास मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस और अन्य लोगों ने बधाई दी। टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इन्हीं लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वीरू को शुभकामनाएं दीं। पर वीरू ने अपना जवाब देते हुए उनके मजे ले लिए। वीरू ने उन्हें बधाई के लिए शुक्रिया कहा और बुर्ज खलीफा बता दिया।

दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों में ईशांत सबसे लंबे क्रिकेटर हैं। उनकी लंबाई लगभग छह फुट तीन इंच है। वहीं, बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में स्थित है। गगनचुंबी इमारत की ऊंचाई लगभग 829.8 मीटर है। ऐसे में वीरू ने उनकी तुलना बुर्ज खलीफा से करा दी और मजाकिया लहजे में बधाई के लिए शुक्रिया अदा किया।

Virendra Sehwag, Birthday, Wish, Twitter, Ishant Sharma, Burz Khalifa, Shikhar Dhawan, Sports News, Cricket News, Trending News, Hindi News
ईशांत ने बधाई देते हुए यह ट्वीट किया था।

ईशांत ने नजफगढ़ के नवाब के साथ पुराना फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “वीरू भाई, आपको जन्मदिन पर तहे-दिल से बधाइयां। तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों 50 हजार।” वीरू ने अपने जवाब में कहा, “शुक्रिया, बुर्ज खलीफा जी। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।”

Virendra Sehwag, Birthday, Wish, Twitter, Ishant Sharma, Burz Khalifa, Shikhar Dhawan, Sports News, Cricket News, Trending News, Hindi News
नजफगढ़ के नवाब ने ईशांत को यह जवाब दिया।

वहीं, टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी वीरू को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “वीरेंद्र सहवाग, आपको जन्मदिन की बधाई। मेरी कामना है कि आपकी आयु लंबी हो। आप खूब खुश और स्वस्थ रहें और जो चाहें, वह आपको मिले। वीरू पाजी, भगवान यूं आप पर कृपा बरसाता रहे।”

Virendra Sehwag, Birthday, Wish, Twitter, Ishant Sharma, Burz Khalifa, Shikhar Dhawan, Sports News, Cricket News, Trending News, Hindi News
शिखर धवन ने भी वीरू को यूं बधाई दी।

सहवाग इससे पहले साल 2016 में भी ईशांत की तुलना मजे-मजे में बुर्ज खलीफा से करा चुके हैं। तब ईशांत का 28वां जन्मदिन था। वीरू ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए उन्हें बधाई दी थी और बुर्ज खलीफा बता दिया था। देखिए उनका ट्वीट-

Virendra Sehwag, Birthday, Wish, Twitter, Ishant Sharma, Burz Khalifa, Shikhar Dhawan, Sports News, Cricket News, Trending News, Hindi News
सहवाग ने इससे पहले ईशांत को उनके जन्मदिन के मौके पर बुर्ज खलीफा बताया था।