यूपी के कैराना पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यहां गुंडाराज था। यहां कश्मीर से भी बुरा हाल था। सीएम योगी के कैराना दौरे पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी की एक तस्वीर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि चित्र में चुनावी तनाव चेहरे पर लिए योगी जी को आज फिर कैराना याद आया है। कुछ भी कर लो खदेड़ा तो होकर रहेगा।
उनके इस ट्वीट पर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि कैराना का जिक्र करते हुए ये पूर्व IAS कह रहे हैं कि खदेड़ा तो होकर रहेगा। कैराना से तो हिंदुओं को खदेड़ा गया था। क्या फिर से कैराना से हिंदुओ को खदेड़ना चाहते हैं?
पूर्व आईएएस के ट्वीट पर पत्रकार अमन चोपड़ा ने लिखा, कैराना से फिर 2016 वाला खदेड़ा होगा? अशोक श्रीवास्तव को जवाब देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि आप बड़े भोले हैं। अगर मान भी लें कि 2016 में कैराना में लोग पलायन कर रहे थे तो शर्म आनी चाहिए खुद को हिंदूवादी कहने वाली सरकार को जिसे मदद का आश्वासन देने में भी 5 साल लग गए। आप तो गंभीर पत्रकार लगते हैं, क्या आप इस नफरत की राजनीति से निजात नहीं चाहते?
अमन चोपड़ा को जवाब देते हुए पूर्व IAS लिखते हैं, अमन खदेड़ा 2021 में हो रहा है। कश्मीर से बिहार समेत उत्तर भारत के हजारों कामगार पलायन करने पर मजबूर हैं। कश्मीर से अनगिनत हिंदू पलायन कर चुके पर किसी राष्ट्रवादी पत्रकार से हिम्मत नहीं हुई अपने मालिकों से सवाल पूछने की। वो कैराना की बात कर रहे हैं ताकि कश्मीर में हर मोर्चे पर फेल इन की नीतियों पर सवाल ना करें।
इन ट्वीट्स पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया है। राकेश सिंह लिखते हैं कि कश्मीर से लगातार पलायन की खबरें आ रही हैं। आतंकवादी आम जनता और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। इसको लेकर अमित शाह से सवाल पूछने में डर क्यों लगता है? प्रीतम लिखते हैं कि सूर्य प्रताप जी आपका कुछ होने वाला नहीं है। आप गलत लोगों के संगत में पड़ गए हैं। योगी आदित्यनाथ से अच्छा मुख्यमंत्री अभी तक कोई नहीं बना है।