उत्तर प्रदेश के नोएडा से लगातार कुत्ते को लेकर हुए विवाद के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी पुलिस केस हुआ तो कभी जमकर मारपीट हो चुकी है। अब एक बार फिर कुत्ते को लेकर विवाद हुआ है और इस पर विवाद में रिटायर हो चुके प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। नोएडा ( Noida News) सेक्‍टर 108 में स्थित पार्क लॉरेट हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते ले जाने पर महिला और पूर्व IAS के बीच नोंकझोंक हुई और फिर मारपीट हो गई।

घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है, नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 के पार्क लुरेट हाउसिंग सोसाइटी में एक महिला लिफ्ट से कुत्ते को लेकर जा रही थी, तभी एक पूर्व आईएएस भी वहां पहुंच गए और दोनों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई और इस बीच महिला ने पूर्व आईएएस का फोन फेंक दिया। इस पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आपा खो बैठे और महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी।

महिला ने फेंका फोन तो पूर्व आईएएस ने जड़ दिया थप्पड़

बताया जा रहा है कि पूर्व IAS आरपी गुप्ता ने महिला को लिफ्ट से कुत्ता ले जाने पर रोका था। हालांकि महिला ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पूर्व आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने इसका विरोध किया लेकिन महिला कुत्ते को लेकर लिफ्ट से बाहर नहीं निकली। जब पूर्व IAS ने महिला का वीडियो बनाने के लिए अपना फोन निकाला तो महिला ने फोन छीनकर फेंक दिया। इससे पूर्व IAS आरपी गुप्ता आक्रोशित हो गए और महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी।

इसी बीच महिला का पति भी वहां पहुंच गया, सामने आये वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विवाद में शामिल महिला के पति ने पूर्व आईएएस आरपी गुप्ता की पिटाई कर दी। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच करने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक दोनों पक्ष में से किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है। हालांकि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते ले जाने को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं।