दिल्ली कैबिनेट पद से हटाए आम आदमी पार्टी (AAP) के करावल नगर क्षेत्र से विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। ट्वीट कर मिश्रा ने लिखा, ‘खुद को खुद ही क्लीन चिट देने का निर्णय लिया है सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र के नए अवतार ने।’ ट्वीट में मिश्रा ने आगे लिखा, ‘जांच तो हो जाने दीजिए सर।’ मिश्रा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी जमकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ जमकर भड़ा निकाली। योगी आदित्य नाथ (गैर आधिकारिक अकाउंट) नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘केजरीवाल मोदी पर आरोप लगाएं इस में सच्चाई है। कपिल मिश्रा केजरीवाल पर आरोप लगाएं ये बेबुनियाद है। इतना कमीना पन लाते कहां से हो?’ रोमन एंपायर नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘कल तक दिन भर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए बाहर नहीं आ रहे हैं।’ यूजर्स योगी लिखते हैं, ‘लगता है केजरीवाल ने चीन से ईमानदारी खरीदी थी तभी ये ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। चीन के सामानों का कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता।’

दूसरी तरफ कुछ ट्वविटर यूजर्स कपिल मिश्रा का भी जमकर विरोध कर रहे हैं। उत्कर्ष लिखते हैं, ‘कुछ समय पहले कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईएसआई का एजेंट बोला था तो वो भी सच ही हुआ ना।’ कोमुनी लिखते हैं, ‘भाषा तो भाजपा की लिखी हुई है।’ तुषार सेठ लिखते हैं, ‘कल तक एसीबी को गाली देने कपिल मिश्रा को आज एसीबी पर इतना भरोसा, क्यो?’ अमित मिश्रा लिखते हैं, ‘श्री श्री 108 सत्यदेव महाराज जी पहले आप ये बताइए कि कल तो एसीबी जो आपकी बात नहीं सुन रही थी वो आज अचानक से आपकी बात कैसी सुन रही है। क्या कुछ सौदा हुआ है?’

देखें कपिल मिश्रा के ट्वीट-

यूजर्स के ट्वीट-

https://twitter.com/CHAVANDNYANES19/status/861497457229918209

https://twitter.com/uk_2911/status/861498367322587137

https://twitter.com/Pehledesh/status/861502256427876352

https://twitter.com/Pehledesh/status/861502256427876352

https://twitter.com/CHAVANDNYANES19/status/861497578768261120

बता दें कि सोमवार शाम (8 मई, 2017) प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कपिल ने कहा कि उनके पास केजरीवाल के भ्रष्‍टाचार के पुख्‍ता सबूत हैं जो वे मंगलवार को सीबीआई को सौंपेंगे। उन्‍होंने कहा कि वह इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे। कपिल ने कहा कि मैं गवाह बनकर खड़ा रहूंगा। मैं देश को बताना चाहता हूं कि सत्‍येंन्‍द्र जैन ने मुझे खुद बताया था कि जमीन की डील के लिए 50 करोड़ रुपए, छतरपुर में एक 7 एकड़ के फॉर्म हाउस की डील और पीडब्‍ल्‍यूडी डिपार्टमेंट के 10 करोड़ के फर्जी बिलों को सही करने का काम सत्‍येन्‍द्र जी ने किया। कपिल मिश्रा ने पार्टी द्वारा पीएसी की बैठक बुलाए जाने पर चुनौती देते हुए कहा है कि 7 बजे पीएसी की मीटिंग है, चैलेंज देता हूं कि मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाओ। मुझे धमकियां मिल रही हैं मैसेजेस और फोन पर।