अक्सर अपने बयानों या कार्यों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. विजय शाह इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गये बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने पीएम आवास योजना के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से कर दी।
प्रधानमंत्री के लिए क्या बोले वन मंत्री?: खंडवा जिले के में आयोजित कार्यक्रम में विजय शाह ने कहा कि “मोदी भगवान तो नहीं है, लेकिन वे गरीबों के लिए भगवान से कम भी नहीं हैं। मोदी गरीबों के लिए पक्के मकान, भोजन और घरों तक टोंटी से पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।” विजय शाह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में आ चुके है। यहां तक कि उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ चुका है। सोशल मीडिया पर अब लोग मंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: भारत का नागरिक नाम के यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “अरे ना ना, मोदी जी तो साक्षात भगवान के अवतार हैं। हर-हर महादेव नहीं, अब तो हर-हर मोदी बोलो।” सूरज नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे तो क्यों मंदिर के लिए जनता को लड़वा रहे हैं। सारे मंदिर से भगवान की मूर्ति हटवाकर मोदी की मूर्ति लगवा दो, कम से कम चंदे में थोड़ी बढ़ोतरी हो जाऐगी। सुरिंदर नाम के यूजर ने लिखा कि “शुक्र है एक ने माना कि मोदी भगवान नहीं हैं। वरना लोग तो मंदिर बनाने की सोच रहे थे।”
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा में होड़ मची है कि कौन कितनी तारीफ कर सकता है मोदी जी का। सब कुछ ना कुछ बताते फिरते हैं। भाजपा के नेता भी गजब के हो गये हैं। उमर खान नाम के यूजर ने लिखा कि “गरीबों के लिये नहीं बल्कि अपने मित्रों के लिये भगवान से कम नही हैं।” धनंजय तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “ये मंत्री जी जितना दम बोलने में लगा रहे हैं, उसका 20% भी मन काम में देश की सेवा में लगाते तो इतना जोश में नहीं आना पड़ता।”
बलवंत रावत नाम के यूजर ने लिखा कि “इसलिए तो गरीबों के लिए रोज गैस, पेट्रोल और डीजल बड़ा रहे हैं।” धर्मेश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि “सही कह रहे हैं, मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल, डीजल और गैस के रोज बढ़ते दाम के प्रकोप से अब भगवान विष्णु के नवें अवतार ही बचा सकते हैं।”
मुकेश झा नाम एक यूजर ने लिखा कि “साहेब देखिए इनको केंद्र में कोई मंत्रालय मिल जाए। ये तो पक्के वाले भक्त हैं।” विवेक शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “ये मंत्री जी अमीर हैं या गरीब?” मकरंद काले नाम के यूजर ने लिखा कि “मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्याख्या अद्भुत है, मंत्री जी भावुक भी लग रहे हैं।”