उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक वर्दीधारी वनकर्मी को एक शख्स को पेड़ से बांधकर पीटता दिखाई दे रहा है। शख्स जोर-जोर से चिल्ला रहा है और फिर दोबारा गलती ना कहने की बात दोहरा रहा है लेकिन वर्दीधारी पुलिसकर्मी लगातार शख्स को डंडे से पीट रहा है। यह वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया।
वीडियो मिर्जापुर के हालिया वन विभाग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जंगल में शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। कुछ लोगों का चालान भी किया गया था। वीडियो 15 जून का बताया जा रहा है, एक वनविभाग का वर्दीधारी कर्मचारी दो लोगों से शख्स का हाथ पकड़वाकर शख्स पीटता नजर आ रहा है।
वहीं जनसत्ता से बात करते हुए CO लालगंज ने कहा है कि आरोपी शिकारी था, उसके पास हथियार भी था। उसे जेल भेज दिया गया है लेकिन मारपीट की घटना को लेकर आरोपी वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित शख्स का कहना है कि उसका घर जंगल के पास में ही है। वन विभाग के लोगों से उसे पकड़कर पेड़ से सटा दिया और इसके बाद पिटाई की। उसका कहना है कि उसका फर्जी मामले में चालान भी कर दिया है।
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, ” मिर्जापुर के हालिया वन रेंज में एक व्यक्ति को दो आदमी पेड़ से पकड़कर खड़े हैं। वर्दी वाला गुंडा लाठियां बरसाए जा रहा है। पीड़ित चीख रहा है, ‘ए साहब! अब नाही करब हो…’ लेकिन, कोई दया नहीं। पुलिस हिरासत में लोगों को ऐसे ही तो मार दिया जा रहा है। सत्ताधीशों की आंखों में अगर रोशनी और मुंह में ज़ुबान है तो ज़वाब दें!”
@s_afreen7 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक व्यक्ति का हाथ दो लोगों ने पकड़ा है और दरोगा साहब डंडे से पीट रहे है। व्यक्ति गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन दरोगा साहब का कलेजा नहीं पसीज रहा है! वर्दी का नशा ही तो है ये! अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि क्या योगी जी की पुलिस बेलगाम हो गयी है?