Ganga Viral Video: दिवाली के उत्सव के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक विदेशी महिला को बिकिनी पहनकर उत्तराखंड के ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में फिल्माया गया है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है।

वीडियो वायरल होने पर हुई आलोचना

वीडियो में महिला को गंगा में डुबकी लगाते और फिर नदी से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। संभवतः महिला के साथ रहे किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड किया है। हालांकि, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने महिला के इस व्यवहार को ‘असम्मानजनक’ और ‘असंवेदनशील’ बताया। हालांकि, कुछ ने महिला का साथ दिया और यह सवाल भी किया कि आखिर इसमें गलत है।

बंदे ने पहले अलग-अलग ऐप्स से मंगवाई मिठाई, फिर किया कुछ ऐसा, दिवाली पर खुश कर दिया सबका दिल, Viral Video

कई लोगों ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि भारत में ‘मां गंगा’ के रूप में पूजनीय देवी हैं। ऐसे में इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि संभव है महिला को भारतीय परंपराओं का सही ज्ञान न हो और उसे किसी ने इस बारे में बताया न हो।

हालांकि, कुछ यूजर्स ने अलग ही राय रखी। एक टिप्पणी में लिखा था – इसको कोई नफरत नहीं करें क्योंकि ये उसकी पसंद है कि वो क्या पहनेगी। लेकिन वो भगवान का नाम जप रही है और तिलक भी लगा रखी है। उसे भगवान से प्रेम है। हमारे नागा साधु भी तो बिना वस्त्र के रहते हैं। उनसे कोई नफरत नहीं करता।

महिला ने एक-एक पैसे बचाकर गुल्लक में किया था जमा, सालभर बाद जब फोड़ा तो लग गया धक्का, Viral Video देख यूजर्स हो गए दंग

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विदेशी पर्यटकों द्वारा धार्मिक स्थलों पर अनुचित व्यवहार का मामला सामने आया हो। पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिन पर लोगों ने नाराजगी जताई है। हालांकि, अब समय के साथ लोगों की सोच चीजों को लेकर बदल रही है।

बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पर्यटकों को भारत आने से पहले धार्मिक स्थलों की मर्यादा और परंपराओं के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए?