मॉब लिंचिंग और देश में बिगड़ते माहौल के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान जाने-माने फिल्मकार अशोक पंडित ने बीच में बोलने पर बुरी तरह दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी को झाड़ दिया। चिल्लाते हुए कहा, “अरे चुप कर।” इसी बात पर मेवाणी झल्ला गए और उन्हें जमकर हड़काने लगे। बोले कि तुम्हारी अक्ल घास चरने गई है क्या?

दरअसल, बुधवार (24 जुलाई, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कला, साहित्य और संगीत क्षेत्र की 49 मशहूर शख्सियतों ने चिट्ठी लिखकर मॉब लिंचिंग, दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और बिगड़ते माहौल को लेकर चिंता जताई। पत्र में ‘जय श्री राम’ के नारे के नाम पर हिंसा करने की बात का भी जिक्र किया। इसी मुद्दे पर हिंदी चैनल ‘आज तक’ पर बहस हुई।

कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ गेस्ट पैनल में एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान, फिल्मकार अशोक पंडित और विवेक अग्निहोत्री, बीजेपी नेता नलिन कोहली और दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी थे। डिबेट में आगे पंडित ने कहा, “षडयंत्र समझना जरूरी। ये अवॉर्ड वापसी गैंग और टुकड़े-टुकड़े गैंग, जिसका हिस्सा जिग्नेश भी हैं। वह कन्हैया के मित्र भी है। इन्होंने देश तोड़ने की बात की और यहां बैठकर एकता-इंसानियत पर भाषण दे रहे हैं। हम यह सुनने को तैयार नहीं हैं।”

मेवाणी ने इसी पर जवाब दिया, “आपकी भाजपाई सरकार क्या झक मार रही है कि कन्हैया के खिलाफ चार्जशीट नहीं की। हर बात पर ‘टुकड़े-टुकड़े’ लेकर आ रहे हैं।” पंडित ने इसके बाद कहा कि 2014 के बाद अवॉर्ड वापसी गैंग सामने आया, तभी मेवाणी बीच में बोलने लगे। फिर क्या था, पंडित इसी बात पर भड़क उठे और अंगुली दिखाते हुए बोले, “अरे चुप कर रे…हमको बोलने दीजिए, जब आप बोल रहे थे, तब मैंने आपको नहीं रोका।”

पंडित इसके बाद अपनी जोर-जोर से चिल्लाकर पूरी कर रहे थे, जबकि इस तरह से दलित विधायक उन पर टिप्पणी करते हुए बोलने लगे- शट योर माऊथ (अपना मुंह बंद करें), फालतू की बात न करें, अक्ल घास चरने गई है क्या तुम्हारी? वीडियो में देखिए आगे क्या हुआः