उत्तर प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। 3 फरवरी को उप-मुख्यमंत्री ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए केशव प्रासाद मौर्य की जुबान फिसल गई और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
कौशांबी के सिराथू सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व की कृपा है कि मैं सिराथू विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल कर रहा हूं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और अनुप्रिया पटेल जी आ रही हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किया था। ‘दर्शन के दौरान माता से क्या आशीर्वाद मांगा?’, पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए उनकी जुबान फिसल गई।
मंदिर में दर्शन करने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने माता का आशीर्वाद मांगा है। हमारी कुलदेवी हैं। यूपी में एक बार फिर 300 सीट जीतकर हमारी सरकार बने। सुशासन दें, विकास दें, गुंडागर्दी दें…। हालांकि जैसे ही केशव मौर्य को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत कहा कि गुंडागर्दी से मुक्ति दें। हालांकि केशव मौर्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है और लोग मजे ले रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि विकास दे! गुंडागर्दी दे! मंदिर में तो सच ही निकलता है! आदित्य सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि होने वाला भी कुछ ऐसा ही है। अगर बीजेपी सरकार बनी तो योगी को मुख्यमंत्री शायद ना बनाया जाए। मुख्यमंत्री का चेहरा जरूर हैं अभी, पर रिज़ल्ट के बाद देखने को कुछ और मिल सकता है। शपथ लेते वक्त शायद कोई और दिख जाए। जो बोले हैं, एकदम सही बोले हैं मौर्य जी और शायद यही वो इंसान हैं, जिनको मिल जाए गद्दी।
समीर अनीश खान ने लिखा कि माता रानी के पास जाने की आवश्यकता नहीं थी, गुंडागर्दी देने के लिए। कट्टा तो महाराज जी लेकर घूम रहे हैं। उनका ले लेते, आशीर्वाद। सुनील कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि इनका मुख्य मकसद यही होता है पर जुबान कभी-कभी सही बोल देती है।
गिरीश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मतलब माता रानी ने सच जुबान पर ला ही दिया। अरुण पंडित नाम के यूजर ने लिखा कि लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज ये इतना गहरा, दिल की बात बता देता है ये असली नकली चेहरा।
बता दें कि बीजेपी की तरफ से केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सिराथू में इस बार मुकाबला केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल के बीच में देखने को मिल सकता है। पल्लवी पटेल को सपा गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी बीच 3 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।