उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पांच बच्चों के साथ बाइक पर सवारी कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने जांच के दौरान जब उसे रोका तो हेलमेट ना पहनने और पांच बच्चों के साथ बाइक पर सवारी करने का कारण बताया, जिससे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बाइक पर सवार है, बाइक पर पांच बच्चे बैठे हुए हैं। तीन बच्चे शख्स के पीछे जबकि दो आगे बैठे हुए हैं। शख्स को देखते ही पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाया और इस तरह सफर करने का कारण पूछा। शख्स ने बताया वह बच्चों को अपनी पत्नी से मिलवाने ले जा रहा है, जो अस्पताल में भर्ती है।

शख्स ने बताया कि पत्नी को छठा बच्चा हुआ है, वह अस्पताल में भर्ती है। इसलिए बच्चों को लेकर जा रहा है ताकि बच्चे अपनी मां से मिल सकें। शख्स की बातें सुन पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। पुलिस वालों को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर इनका किया क्या जाए।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने शख्स को समझाया कि इस तरह वह खुद और बच्चों की जान जोख़िम में डाल रहा है। खबरों के अनुसार सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि बाइक का चालान कर दिया गया है। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक शख्स ने लिखा, ‘यह साधारण शख्स है, पुलिस इसका चालान काट सकती है लेकिन सड़क पर तमाम ऐसे लोग घूम रहे हैं जो नियमों का पालन नहीं करते, उनका क्या होगा?’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के साथ ही यह भी समझाना चाहिए कि बच्चे दो ही अच्छे।’ एक ने लिखा, ‘पुलिसकर्मियों को इन्हें ई रिक्शा खरीदकर गिफ्ट दे देना चाहिए था, ताकि आगे वह आराम से सफ़र कर सकें।’