Desi Jugaad Video: बच्चों के लिए जितनी जरूरी मां होती है, उतने ही जरूरी पिता भी होते हैं। मां से जहां बच्चों को जीवन के भावनात्मक पहलू को समझने की सीख मिलती है। वहीं, पिता से उन्हें चीजों लॉजिकल तरीके से देखने की समझ मिलती है। पिता हमेशा मां अलग सोचते हैं। वो बच्चों को खुश रखने के लिए केवल लाड़-प्यार ही नहीं देते बल्कि तरह-तरह के जुगाड़ भी करते हैं।
जुगाड़ देख चौंक गई इंटरनेट की पब्लिक
ऐसे ही एक पिता का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स बच्चों को लूना पर लेकर जाता दिख रहा है। हालांकि, एक साथ तीन बच्चों को लूना पर बैठाने के लिए उसने जो जुगाड़ लगाया है वो देख इंटरनेट की पब्किल चौंक गई है।
यह भी पढ़ें – लड़की ने ‘बीरबल की बुद्धी’ लगाकर साइबर ठग से बचा लिए 18 हजार रुपये, स्कैमर को भी कहना पड़ा – मान गया…, Viral Video
इंस्टाग्राम पर rollrida नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स लूना से जा रहा है। गाड़ी के पीछे उसने एक मुर्गों को रखने वाला पिंजरा बांध रखा है, जिसमें दो बच्चे हैं। वहीं, बच्ची को उसने आगे बैठा रखा है। शख्स का वीडियो उसी रास्ते से गुजर रहे किसी कार सवार ने रिकॉर्ड किया है जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके है। वीडियो को 10 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार के साथ ही इमोशनल कमेंट की बाढ़ ला दी है। कुछ यूजर्स ने वीडियो में फन एंगल ढूंढा है, जबकि कुछ ने पिता की तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने इसे खतरनाक भी बताया है।
यह भी पढ़ें – मामा लोगों की गाड़ी खड़ी रहती है… 18 साल की ब्लिंकइट डिलीवरी पार्टनर ने की अयोध्या के सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ, Video Viral
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “खुशहाल परिवार। आप लोग भले ही वीडियो देखकर हंस सकते हैं लेकिन वे वास्तव में खुश हैं कि उनके पास क्या है। प्लीज इन्हें जज न करें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पिता हमेशा मां से अलग सोचते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसा केवल भारत में ही होता है। लेकिन बच्चे इस सवारी का आनंद ले रहे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हम मिडिल क्लास लोगों की ज़िंदगी ऐसी ही होती है।”