जिस युवा को हम देश का भविष्य कहते हैं वह अगर राष्ट्रपिता का नाम ही नहीं जानता तो यह वाकई शर्म की बात है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वॉक्स पॉक्स इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंटरव्यू करने वाला लड़का कुछ युवाओं से देश के राष्ट्रपिता (Father of Nation) का नाम पूछता है। वीडियो में सभी यंगस्टर्स ने इस सवाल का जवाब गलत ही दिया और कुछ को तो पता तक नहीं था।

राष्ट्रपिता के नाम पर फंसे युवा

11 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है जिसमें वॉक्स पॉप इंटरव्यू लेने वाला लड़का पूछता है कि देश के राष्ट्रपिता (Father of Nation) कौन हैं? सबसे पहले एक लड़की जवाब देती है और कहती है कि सरदार वल्लभभाई पटेल। दूसरे जवाब में एक लड़की ने तो हद ही कर दी। उसने राष्ट्रपिता के जवाब में नरेंद्र मोदी का नाम ले दिया। यह जवाब सुनकर लड़का भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

एक लड़के ने लिया अंबेडकर का नाम

वीडियो में आगे एक लड़के से भी यही सवाल किया जाता है तो वह इसके जवाब में डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेता है। इसके आगे एक लड़की का जवाब होता है, “मुझे याद नहीं आ रहा है, मुझे तस्वीर याद है लेकिन नाम याद नहीं आ रहा है।” इसके बाद एक लड़की के जवाब ने भी हैरान किया। उस लड़की ने राष्ट्रपिता के जवाब में गुजरात और दिल्ली राज्य का नाम ले दिया। वीडियो के आखिर में एक और लड़की ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता बता दिया।