Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया का जमाना है। सभी फोटो खिंचाने, रील बनाने के दीवाने हुए पड़े हैं। वह बस इसी फिराक में रहते हैं कि कब मौका मिले और हम शुरू हो जाएं। उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं रहती कि आसपास कौन है, घर का काम हुआ या नहीं। बस एक ही शौक कि रील बनाना है और वायरल होना है।
बुजुर्ग शख्स रोटियां बनाते दिख रहे
इनदिनों एक ऐसा ही रील खूब वायरल हो रहा है। रील में सजी-धजी बहुएं कैमरे के लिए पोज देते दिख रही हैं। एक बहू की गोद में तो छोटा बच्चा भी है। जबकि वीडियो के बैकग्राउंड में एक बुजुर्ग शख्स रोटियां बनाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बाघ को बड़े प्यार से पुचकारने लगा भालू, खूंखार जानवरों के बीच का प्यार देख यूजर्स दंग, Viral Video पर ऐसे किया रिएक्ट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के संबंध में दावा किया गया है कि बुजुर्ग शख्स वीडियो बना रही महिलाओं के ससुर जी हैं। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है।
वायरल वीडियो यहां देखिए –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट की बाढ़ ला दी है। कुछ यूजर्स बहुओं की बुराई कर रहे हैं। जबकि कुछ शख्स को घर में काम करने वाला शख्स बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ये क्या… तरबूज के छिलके से ऐसे बना डाला हेलमेट, Viral Video देख यूजर्स बोले – ये है गर्मी स्पेशल आविष्कार
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “काम नहीं करना आजकल किसी को बस फोन चलाना है।” दूसरे यूजर ने कहा,”घोर कलयुग है मित्रों।” तीसरे यूजर ने कहा, “पति पैसे कमाने गया है, ससुर रोटियां बना रहे हैं और ये बहुए वीडियो बना रहीं। हद है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई किसी को ऐसे ही गलत मत कह दो, हो सकता है वो अपने मायके आई हों और पिता खुशी-खुशी रोटी बनाकर खिला रहे हों।”