Viral Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं। वीडियो में एक पिता अपनी छोटी बच्ची को छिपकली का बच्चा देते हुए दिख रहे हैं। छिपकली जिससे खासकर लड़कियों को खूब डर लगता है के साथ छोटी बच्ची को खलते और उसे किसी प्यारे पेट एनिमल की तरह ट्रीट करते देख यूजर्स दंग हैं।

छिपकली को घर लेकर जाना चाहती है बच्ची

इंस्टाग्राम पर avyanshimehta नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी छोटी की बेटी को छिपकली का बच्चा पकड़ना सिखाते है। वहीं, जब वो एक बार छिपकली पकड़ लेती है तो दोनों एक दूसरे से बात करने लग जाते हैं। जरने के बजाय बच्ची इच्छा जताती है कि वो छिपकली को घर लेकर जाना चाहती है।

सड़क पर भरा था पानी, गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर शख्स ने पार कराया रोड, ‘True Love’ का Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में बच्ची को छिपकली को क्यूट बातते हुए भी सुना जा सकता है। वो अपने पिता से पूछती है कि वो क्या छिपकली को घर के अंदर लेकर जा सकती है। वो बस उसके साथ सोएगी। छिपकली भी उसे पसंद करती है। वीडियो के आखिर में वो पिता से पूछते दिखाई दे रही है कि छोटे से छिपकली की मां किधर है? वीडियो देखने से एक बात को स्पष्ट है कि बच्ची को छिपकली से जरा भी डर नहीं लग रहा।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को साढ़े तीन लाख से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बच्ची के साहस की तारीफ की है। जबकि कुछ ने सुरक्षा के लेकर चिंता जाहिर की है।

लंदन के सुपरमार्केट में लगी बासमती चावल की सेल, फिर खरीदारों ने जो किया उसका वीडियो हो रहा Viral, यूजर्स ने कहा – ‘बहुत शर्मनाक’

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर ने कहा, “बच्ची मेरे डर से खेल रही है।” दूसरे यूजर ने कहा, “वह वास्तव में अपने डर से लड़ रही है, लेकिन वह सफल रही।” तीसरे यूजर ने कहा, “ये दुनिया की पहली लड़की हे जो छिपकली से नहीं डरती।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे बाप हो तो लड़कियां डरना भूल जाएंगी।”