Bus Accident In Kozhinjampara: केरल के पलक्कड़ जिले के कोझिंजमपारा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात साल की बच्ची की उसके पिता के सामने मौत हो गई। हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि स्कूटर से गिरने के बाद बच्ची को पीछे से आ रही बस ने कुचल दिया। मृतका की पहचान कोझिंजमपारा स्थित सेंट पॉल्स स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा नफीसत मिसरिया के रूप में हुई है।

परिवार संग कैब में CP जा रहा था शख्स, पुलिस ने रुकने का किया इशारा, फिर ड्राइवर ने जो किया, पल भर सब बदल गया; Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें

पुलिस के अनुसार, नफीसत और उसके पिता पलक्कड़-पोल्लाची रोड पर स्कूल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे एक ऑटो रिक्शे ने गड्ढे की वजह से अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और पिता-पुत्री दोनों सड़क पर गिर पड़े। नफीसत दाहिनी ओर गिरी और पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गई।

स्थानीय लोग बच्ची को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं बच्ची के पिता को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों ने खराब सड़कों और लगातार हो रहे हादसों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। शव को सरकारी अस्पताल भेजा गया है। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बच्ची की मौत पर शोक जताया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शुतुरमुर्ग बनकर स्कूल पहुंचा छात्र, स्टेज पर आखिर में जो हुआ… हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द; देखें Video Viral

उन्होंने फेसबुक पर नफीसत की तस्वीर और संदेश साझा करते हुए लिखा ‘इस मासूम बच्ची का अचानक चला जाना असहनीय पीड़ा है।’ पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कोझिंजमपारा में बस की टक्कर से दूसरी कक्षा की छात्रा नफीसत मिसरिया की मौत की खबर मिली। यह हृदयविदारक घटना उस समय घटी जब वह अपने पिता के साथ स्कूटर पर स्कूल जा रही थी और हम सभी बेहद दुखी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस नन्ही बच्ची का अचानक चले जाना असहनीय पीड़ा है। मैं इस त्रासदी में नफीसत मिसरिया के परिवार, सहपाठियों और शिक्षकों से साथ हूं।’’