Father Daughter Emotional Video Viral: तलाक का असर सबसे अधिक बच्चों की जिंदगी पर पड़ता है, इसका उदाहरण सोशल मीडियाप पर यह वायरल वीडियो है। जिसमें एक पिता उस सड़क पर जाकर बेटी की एक झलक पाने के लिए इंतजार करता है। बेटी जब अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही होती है तो पिता बाइक पर उसका काफी देर से इंतजार कर रहे हैं।
वह सिर्फ एक पल अपनी बेटी को देखना चाहते हैं कि वह ठीक तो है, वह उससे ज्यादा देर मिल भी नहीं पाते हैं बस बेटी को आवाज देते हैं वह पिता को देखकर खुशी से उछल जाती है, इसके बाद वह मुस्कुराने लगती है। पिता उससे उसका हाल पूछते हैं वह ठीक है या नहीं यह पूछते हैं, वह कुछ-कुछ जवाब देती है और फिर चली जाती है। पिता वहीं पर खड़े होकर बार-बार पीछे मुड़कर उसे जाते हुए देखते हैं। पिता-बेटी के बीच प्यार और बॉंड देखने लायक है।
छठ पर्व के बीच यमुना घाट पर रील बना रहे थे बीजेपी विधायक, फिसलकर सीधा नदी में जा गिरे, Video Viral
तलाक के बाद कई बार माता या पिता अपने ही बच्चों को देखने, मिलने औऱ बात करने के लिए तरह जाते हैं, यह वीडियो देखने के बाद लोग भावुक हो गए हैं, लोगों का कहना है कि माता-पिता अलग हो जाते हैं और फिर सजा बच्चों को मिलती है। इस वीडियो को @Rupali_Gautam19 नामक यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”बच्चों को मिलती है, पति पत्नी के मतभेदों की सजा। परिजन को एक बार नहीं कई बार ठंडे दिमाग़ से सोचना… हम उन्हें इस दुनिया में लाए हैं, तो हमारी ज़िम्मेदारी है कि वे कम से कम हमारी वजह से दुखी ना हो, पिता और बेटी का प्यार कायम है। रिश्तों को हर स्तर तक बचाने का प्रयास होना चाहिए और ये दोनों पक्षों की ज़िम्मेदारी है, आपसी मनमुटावों से वे दुखी रहते हैं, ये क़तई ठीक नहीं है।”
छत्तीसगढ़ के आदिवासी गरीब बच्चों को CRPF जवान ने पहली बार दिखाया कार्टून, Viral Video जीत रहा दिल
