Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी छोटी बेटी के बारे में स्टेशन पर बात करते-करते रो पड़ता है। यह वीडियो उन सभी लोगों के दिल को छू रहा है जो घर-परिवार से दूर रहकर काम करते हैं और अपने अपनों की याद में भावुक हो जाते हैं।

पत्रकार से बात करते वक्त हो गया भावुक

वीडियो में दिखाया गया है एक शख्स स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा होता है। उसके हाथ में बैग है और चेहरा थोड़ा थका हुआ नज़र आता है। तभी एक पत्रकार उससे बात करने को पहुंच जाता है और उससे सवाल करने लगता है। इस दौरान वो बताया है कि वो नौकरी के लिए बाहर जा रहा है, घर में उसकी दो साल की बेटी है।

वीडियो में दिखाया गया है कि यह कहते कहते पिता की आवाज़ भर आती है और वह अपने आंसू छुपाने की कोशिश करता है। पत्रकार से बात करते हुए शख्स अपनी दिल की बातें साझा करता है। इस दौरान उसकी आंखों की नमी साफ बता देती है कि दूरी का दर्द झेलना कितना मुश्किल होता है।

टीचर ने कॉपी मांगने के लिए बढ़ाया हाथ तो पास खड़े स्टूडेंट ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – आजकल के बच्चे ऐसे ही हैं

इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया है। यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि यह पल हर उस पिता का दर्द है जो परिवार से दूर रहकर कमाने के लिए मजबूर होता है। एक यूजर ने लिखा, “इसकी आवाज से साफ पता चल रहा है कि इसे कितनी तकलीफ हो रही है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ये वीडियो हर प्रवासी मजदूर और नौकरीपेशा इंसान की कहानी है।”

कई लोगों ने यह भी लिखा कि पिता-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र और भावुक रिश्ता होता है। जब बेटी अपने पिता को बुलाती है, तो उसका दिल किसी भी मजबूत इंसान को कमजोर बना सकता है।

दीदी ने छोटी बहन को पलंग पर चढ़ने की दी ट्रेनिंग, बच्ची भी निकली एकदम तेज, एक ही बार में सीख लिया चढ़ना, देखें Viral Video

यह वीडियो सिर्फ भावुक नहीं करता, बल्कि एक सच्चाई भी दिखाता है—कि घर से दूर जाना, पैसे कमाना और परिवार को समय न दे पाना, यह सब कितना भारी पड़ता है। खासकर बच्चों की यादें दिल को पिघला देती हैं। कुल मिलाकर, एक पिता का यह वीडियो इंटरनेट पर भावनाओं की लहर पैदा कर चुका है। अगर आपने अब तक नहीं देखा है, तो यह वीडियो निश्चित तौर पर आपकी आंखें भी नम कर देगा।