एक बेटी के लिए उसका पिता सबसे बड़ा रक्षक होता है। वह किसी भी हाल में अपनी बच्ची पर खरोंच भी नहीं आने देना चाहता। खुद बेटी भी पिता के साये में खुद को सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन जब हम किसी और की नजर से देखने लगते हैं तो कभी-कभी नजरिया बदल भी जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बाइक की टंकी पर बिठाकर उसे स्कूल छोड़ने या फिर लेने जा रहा है। पहली नजर में देखने पर यह वीडियो बहुत ही प्यारा लगता है, क्योंकि इसमें पिता और बेटी का प्यारा सा कनेक्शन नजर आता है, लेकिन जब आप वायरल वीडियो पर यूजर्स के कमेंट पढ़ेंगे तो आपका नजरिया बदल भी सकता है।
पिता की तरफ मुंह करके बात करती जा रही बेटी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो बच्ची अपने पिता के साथ बाइक की टंकी पर बैठकर जा रही है वह इस राइड से बहुत ही खुश नजर आती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने पिता से हंसते हुए बात कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बातचीत करते हुए जा रहे हैं। बच्ची अपने पिता की तरफ मुंह करके बाइक की टंकी पर बैठी है। पीछे से आ रही एक गाड़ी में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। पहली नजर में यह वीडियो देखने में बहुत प्यारा लगता है, लेकिन इस वीडियो में बच्ची की सेफ्टी की चिंता भी नजर आती है।
वायरल वीडियो से नाखुश कुछ लोगों का एक तबका
वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @WokePandemic नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो कर्नाटक का समझ आता है। इस वीडियो पर रिएक्शन देने वाले यूजर्स ने पिता की हरकत को बच्ची की सेफ्टी के साथ खिलवाड़ बताया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह बहुत रिस्की है। इस दौरान बच्ची की सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया है। लोगों का कहना है कि बच्ची को इस तरह से बाइक पर बिठाना बिल्कुल भी सही नहीं है। वैसे इस तरह की बाइक राइड का ट्रेंड कपल्स के बीच में अधिक देखने को मिला है।
