Father Daughter Emotional Viral Video: एक पिता अपनी संतान के लिए दुनिया का वह सबसे मजबूत कंधा होता है, जो उसे कभी गिरने नहीं देता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) धूम मचा रहा है, जो पिता और बेटी के अटूट और निस्वार्थ प्यार की गवाही दे रहा है। यह कहानी उस वक्त की है जब एक नन्ही बच्ची को स्कूल के फंक्शन में डांस पार्टनर नहीं मिला, लेकिन तभी उसके ‘रियल लाइफ हीरो’ ने एंट्री मारकर माहौल बदल दिया।

जब मंच पर थाम लिया बेटी का हाथ

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के वार्षिक उत्सव (Annual Function) के बच्ची अकेले स्टेज पर खड़ी है और बिना किसी पार्टनर के ही डांस करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अपनी बेटी की आंखों में मायूसी देख दर्शक दीर्घा में बैठे पिता से रहा नहीं गया। ऐसे में बिना किसी झिझक के, पिता स्टेज पर पहुंच गए और अपनी बेटी का हाथ थाम लिया

ऋषिकेश में नाइट वॉक पर निकले दो युवकों के सामने अचानक आया भालू, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

वीडियो के अगले ही पल में पिता और बेटी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। पिता ने न केवल अपनी बेटी के कदम से कदम मिलाया, बल्कि उसे यह अहसास भी कराया कि चाहे कोई साथ दे या न दे, उसके पिता हमेशा उसके साथ खड़े हैं।

पिता-बेटी के डांस के इस वीडियो पर नेटिजन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— “हर बाप एक खुला आसमां होता है, जो अपनी औलाद के हर सपने को पंख देता है।” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया— “यह डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक पिता का अपनी बेटी को दिया गया सबसे बड़ा भरोसा है।”

रेलवे ने गजब अंदाज में किया 2026 का स्वागत, ठीक 12 बजे ट्रेनों के हॉर्न से गूंज उठा मुंबई का CSMT स्टेशन; नाचने लगे लोग

गौरतलब है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता अक्सर काम में व्यस्त रहते हैं, लेकिन यह वीडियो याद दिलाता है कि बच्चों के लिए आपका ‘समय’ और ‘साथ’ ही सबसे कीमती तोहफा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो न केवल मनोरंजन के लिए बल्कि ‘पॉजिटिव पेरेंटिंग’ के एक बेहतरीन उदाहरण पेश रहा है।