पूरे खेत की प्याज बेचने के बाद उसकी कमाई पीएम मोदी को भेजकर चर्चा में आए नासिक के किसान ने एक नई मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बनाने की मांग की है। बता दें कि नासिक के किसान संजय साठे ने पीएम मोदी को पोस्ट किए पार्सल में सफेद रंग की टोपी भी भेजी है। साथ ही, लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
पीएम मोदी से की यह मांग: संजय साठे ने सोमवार (27 मई) को बताया, ‘‘मैंने महाराष्ट्र की संस्कृति के मुताबिक, पीएम मोदी को बधाई भेजी है। मैंने उन्हें एक सफेद टोपी और 2 बड़े रुमाल भी भेजे हैं। साथ ही, मैंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि इस बार नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बनाया जाए, जिससे हमारी समस्याओं का समाधान हो सके।’’
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इस वजह से चर्चा में आए थे संजय: बता दें कि संजय साठे ने अपने खेत की 750 किलो प्याज बेची थी। इसके एवज में उन्हें महज 1,064 रुपए मिले थे। विरोध के रूप में संजय ने 29 नवंबर को यह रकम पीएम मोदी को मनी ऑर्डर कर दी थी। हालांकि, पीएमओ ने उनका मनी ऑर्डर लौटा दिया था। बता दें कि संजय उत्तरी महाराष्ट्र जिले के निपाड तालुका के रहने वाले हैं।
नागपुर से फिर सांसद बने गडकरी: बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आए थे। इसमें बीजेपी नेता नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुने गए। बता दें कि केंद्र की पिछली मोदी सरकार में गडकरी के पास सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा उन्हें शिपिंग एंड वॉटर रिसोर्सेज और नदी विकास व गंगा कायाकल्प की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

