किसान आंदोलन के बाद चर्चाओं में रहे राकेश टिकैत अक्सर किसानों के मुद्दे उठाते हुए सरकार को आंदोलन को धमकी देते हैं। राकेश टिकैत ने एक बार फिर कॉटन के किसानों के लिए आवाज उठाते हुए आंदोलन की धमकी दी है और कहा कि सरकार किसानों के हित में काम करे वरना आंदोलन होगा।

राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा कि “केंद्र ने देश में कॉटन मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए सितंबर तक संपूर्ण 11% आयात शुल्क हटाकर किसानों की कमर तोड़ी है। कॉटन के किसानों को अच्छे दाम सरकार-उद्योगपतियों को रास नहीं आ रहे हैं। सरकार किसान हित में काम करे वरना आंदोलन होगा।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: देवेश सिंह ने लिखा कि ‘हे! आंदोलन पुरुष, यूपी में बाबा आपके आंदोलन का इंतजार कर रहे है। ताकि वो आपका स्वागत अच्छे से कर सकें।’ सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती और आपको किसान जान चुका है ,आप किसानों के सामने एक्सपोज हो चुके हो।’

राजेंद्र चौबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘टिकैत जी सरकारें इतनी आसानी से किसानों के हित में निर्णय नहीं लेने वाली हैं, अब तो किसानों के आंदोलन में एक मांग यह भी होनी चाहिए कि चुनाव बैलेट पेपर से हो, ईवीएम से नहीं।’ प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तूम आंदोलन करो, अराजकता फैलाओ। सरकार को भी पता है कि अब यही सब होने वाले हैं।’

राजू सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ट्विटर पर आंदोलन करके यूट्यूब पर डाल दो साहब। अब सड़क पर बैठे तो बाबा बक्कल तार देंगे।’ रवि रोशन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बुलडोजर तैयार है। दोबारा रोड जाम करने की सोचना भी नहीं, सारे पेट्रोल पंप उखाड़ दिए जाएंगे बुलडोजर से।’

गिरीश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बताओ कि अगर किसी किसान की उगाई चीज सस्ती बिकती है तो बोलते हो किसान की कमर टूट गई और अगर वही चीज महंगी बिकती है तो बोलते हो कि महंगाई बहुत है सरकार कुछ कर नहीं रही। अब बताओ होना क्या चाहिए?’ आकाश मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा ‘एक काम करो टिकैत जी, चुनाव लड़ो और प्रधानमंत्री बन जाओ फिर सब अपने मन की करते रहना।’