Farmer Viral Video: भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाएं… सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग किसान और उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के लातूर का बताया जा रहा है। दोनों किसान दंपत्ति खेत जोतने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं कि यह वीडियो देखने के बाद लोग इमोशनल हो रहे हैं। बैल की जगह बुजुर्ग कपल ने खुद को झोंक दिया है। इस जमाने में ऐसा वीडियो दिल को दुखाने वाला है। आजकल तो खेत जोतने की तह-तरह की मशीनें आ गईं हैं, यकीनन इस किसान के पास इतने पैसे नहीं है कि यह खेत जोतने के लिए बैल की मदद ले सकें। इसलिए इस कपल ने बैल की जगह खुद को ही लगा दिया है।

किसान की उम्र लगभग 75 साल है, ऐसे में सोचिए इनकी क्या मजबूरी रही होगी। हृदयविकार यह इस घटना ने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

बैल नहीं था तो पत्नी ने का मदद

यह घटना लातूर के एक गांव की है, बुजुर्ग किसान का नाम अंबादास पवार बताया जा रहा है, उनके पास बैल नहीं है इसलिए वे अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो सालों के खुद ही खेती कर रहे हैं। खेती करने के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे बैल या ट्रैक्टर खरीद सकें। बुआई से पहले पति-पत्नी खुद ही बैल की तरह खेत जोतने का काम करते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्स किसान अपने कंधे पर हल लेकर आगे-आगे चल रहे हैं और पत्नी पीछे से हल को धक्का दे रही हैं। यह हल भी जुगाड़ का ही हल लग रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भावुक हो गए हैं, कुछ लोगों का कहना है कि भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाएं तो कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है क्या यही विकसित भारत है। वहीं कुछ का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति में कितना प्रेम है। यह वीडियो वाकई दिल को झकझोरने वाली है।

सोनू सूद ने कहा- आप नंबर भेजिए हम बैल भेजते हैं-

वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए एक्स पर पोस्ट कर रहा है कि आप नंबर भेजिए हम बैल भेजते हैं। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।