ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले लोग इस बात को बखूबी जानते होंगे कि आए दिन अलग-अलग टाइप के फर्जी लोग ट्रेन में मिलते हैं जो लोगों को किसी भी तरह चूना लगाना जानते हैं। कुछ को इस कोशिश में से पकड़ लिया जाता है जबकि कुछ फर्जीवाड़ा करने में सफल हो जाते हैं। इस काम में अब महिलाएं भी शुमार हो गई हैं। जी हां, झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसा ऐंठने की कोशिश कर रही थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाई।

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने टीटीई के अंदाज में पैंट और शर्ट पहनी हुई है और गले में रेलवे का कार्ड भी लटकाया। उसके ऊपर से गुलाबी रंग की जैकेट भी पहनी है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला यात्रियों का टिकट चेक कर रही है और जिस पर टिकट नहीं है उन पर जुर्माना ठोकने की बात कह रही है। हालांकि इस दौरान कुछ पैसेंजर्स को उस पर शक हुआ तो उससे आई कार्ड मांग लिया। फिर तो बस वह महिला बहानेबाजी करने लगी।

झांसी स्टेशन पर हुई गिरफ्तार

वीडियो में महिला बता रही है कि वह स्पेशल चेकिंग करने आई है। पैसेंजर्स ने जब आई कार्ड मांगा तो उसकी पोल खुल गई। किसी ने फिर महिला की शिकायत कर दी और बाद में महिला को झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ वालों ने काफी देर तक महिला के साथ पूछताछ की।

किस ट्रेन की है ये घटना?

बता दें कि यह घटना फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन नंबर-14624 पातालकोट एक्सप्रेस की है। यहां फर्जी महिला टीटीई यात्रियों के टिकट जांच करते हुए पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। काफी देर की पूछताछ के बाद आरपीएफ ने महिला को छोड़ दिया। हालांकि बाद में यह मामला जीआरपी के पास भी गया। जीएरपी ने महिला पर एक्शन लेने से इनकार कर दिया।