भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है, दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हैं. एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार विकास को ओर अग्रसर है। पाकिस्तान को भारत में शामिल कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मार्कंडेय काटजू ने एक ट्वीट किया तो पाकिस्तान के तमाम नागिरक भड़क गए।

मार्कंडेय काटजू ने किया ऐसा ट्वीट

मार्कंडेय काटजू ने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान नकली, कृत्रिम देश है और वास्तव में वह भारत का हिस्सा है। केवल एक ब्रिटिश ठग द्वारा अस्थायी रूप से अलग किया गया है, लेकिन निश्चित रूप से धर्मनिरपेक्ष सरकार के तहत 1 दिन फिर से भारत में शामिल जाएगा। हालांकि आज पाकिस्तान के अधिकतर लोग इस विचार से सहमत नहीं होंगे (कई डर से) लेकिन मुझे विश्वास है कि वह दिन आएगा जब 95% इसे स्वीकार करेंगे।’

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

@GrwEducators यूजर ने लिखा कि ये कभी नहीं होगा, इंशाअल्लाह! इस्लाम दुनिया का सुपर पॉवर बनेगा। आपका सपना कभी सच नहीं होगा। इस पर काटजू ने जवाब देते हुए लिखा कि इस्लाम बनेगा सुपर पावर? यह इस सदी का मजाक है। अधिकांश इस्लामिक देश बड़े पैमाने पर गरीबी, बेरोजगारी आदि से जूझ रहे हैं और विकसित देशों द्वारा चारों ओर लात मारी जा रही है। पाकिस्तान के भारत में शामिल होने के बात पर एक यूजर ने लिखा कि मैं आपको दो शब्दों में स्पष्ट रूप से बता दूं- कभी नहीं! इस पर मार्कंडेय काटजू ने कहा कि मैं एक शब्द में कह रहा हूं..जरूर।

Also Read
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने 90 परसेंट भारतीयों को कहा था मूर्ख, बॉलीवुड एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

@LotusBharat ने लिखा कि काटजू सर थोड़ा चिल मारो! भूल जाओ कि वे क्या चाहते हैं, हम निश्चित रूप से कोई एकीकरण नहीं चाहते हैं। वे वहां खुश रहें और हम यहां। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा कभी नहीं होगा, भारत को बाहर के मुद्दों में दिलचस्पी लेने के बजाय अपने आंतरिक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोदी, योगी हमें नहीं संभाल पाएंगे।

बता दें कि 12 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आये थे लेकिन भारत सरकार द्वारा कोई खास तवज्जो नहीं दी गई। बिलावल भुट्टो 4-5 मई के बीच गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने भारत आए थे। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।