सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू (Markandey Katju) ने पाकिस्तान की खस्ता हाल अर्थव्यस्था पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट (Tweet) किया। मार्केंडेय काटजू ने कहा कि लगता है कि वहां पर लोग 5 समय का नमाज नहीं पढ़ रहे हैं। काटजू ने शनिवार को स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के सामने एक दक्षिणपंथी स्वीडिश-डेनिश राजनेता द्वारा पवित्र कुरान की एक प्रति जलाए जाने की घटना पर भी टिप्पणी दी है। उसने निजी जिंंदगी का एक प्रकरण बता मुस्लिमों को ऐसे लोगों की जाल में न फंसने की सलाह दी है।
स्टॉकहोम की घटना पर काटजू ने ये लिखा
मैं किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के सख्त खिलाफ हूं। लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की शरारतों पर क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए?
मेरी राय में मुसलमानों के लिए इसे अनदेखा करना सबसे अच्छा है। ऐसे दुष्ट केवल अपने प्रचार के लिए ऐसी शरारतें करके मुसलमानों को भड़काना चाहते हैं, और आप लोग प्रतिक्रिया करके उनके जाल में फंस जाते हैं। लेकिन इसे नज़रअंदाज़ करके आप उनका खेल बिगाड़ देंगे और बात वहीं खत्म हो जायेगी, किसी को भनक तक न लगेगी I
गालिब का हवाला
उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के जीवनी लेखक हाली ने लिखा है कि एक बार किसी ने ग़ालिब से पूछा कि वे दुर्भावनापूर्ण आलोचना का जवाब क्यों नहीं देते? ग़ालिब ने जवाब दिया ”अगर एक गधा आपको लात मारता है, तो क्या आप उसे वापस लात मारेंगे?”
निजी जीवन का प्रसंग
सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर रिटायर हुए काटजू ने निजी जीवन का एक प्रसंग बयां किया। वह लिखते हैं-
मैं मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (2004-2005) था। एक दिन भोजनावकाश के दौरान जब मैं अपने कक्ष में बैठा हुआ था, दो न्यायाधीश मुझसे मिलने आए। वे बहुत उदास लग रहे थे और बहुत परेशान थे क्योंकि हाई कोर्ट में उन्हें गधों का जोड़ा बताते हुए एक पर्चा बांटा गया था और उन्होंने मुझे वह पर्चा दिखाया। मुझे हंसी आने लगी। इससे वे और भी व्याकुल हो उठे और बोले, ”सर, हमारी बेइज्जती हुई है और आप हंस रहे हैं?”
मैंने कहा ‘देखो, तुम इन सब बातों को नज़रअंदाज करना सीख लो, नहीं तो तुम्हें ब्लड प्रेशर हो जाएगा। आजकल न्यायाधीशों के बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं और आपको एक मोटी चमड़ी विकसित करनी चाहिए, अन्यथा आप अपना कार्य करने में समर्थ नहीं रहेंगे। ये एक जज की लाइफ के पेशेवर खतरे हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना ही सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है।”मैंने उनसे कहा कि अगर वे किसी ऐसे व्यक्ति को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करते हैं जिसके बारे में उन्हें संदेह है, तो मामला महीनों तक खिंचेगा, जिससे उन्हें बहुत पीड़ा होगी, और वकीलों के बीच उनका मज़ाक बन जाएगा I लेकिन अगर उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया, तो मामला उसी दिन समाप्त हो जाएगा। मेरे ऐसा कहने पर वे भी हँसने लगे, लाए हुए परचे को फाड़ डाला और अच्छे मूड में लौट गए। इसलिए मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि ऐसे बदमाशों के ऐसे उकसावे को नजरअंदाज करें।
पाकिस्तान के हालात पर जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने किया ट्वीट
पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने ट्ववीट किया,”पाकिस्तान में बिजली नदारद, गैस नदारद, मोबाइल का सिग्नल नदारद, नौकरी नदारद। लगता है कि ये लोग रोज पांच बार नमाज नहीं पढ़ते, तभी अल्लाह इनसे खफा है।” सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले मार्केंडेय काटजू इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।
मार्केंडेय काटजू के ट्वीट पर लोगों के कमेंट्स
@azrauk नाम के एक यूजर ने लिखा,”हमारा भी हश्र एक दिन यही होगा। देखते जाइए।” @Choubey625 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- क्या चाचा, आप भी इस उम्र में जले पर नमक रगड़ रहे हैं। @sinhiman1 नाम के एक यूजर ने लिखा कि चीन की गोद में बैठकर क्या मिला? आतंक की फैक्ट्री चलाकर क्या मिला? कश्मीर मांगते मांगते आटा चांवल मांगने लगे। @JitendraNTyagi नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- काम छोड़ के पांच बार नमाज़ ही तो पढ़ते हैं, इसी लिए लक्ष्मी जी नाराज़ हैं।
@kdnarayan_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”कुछ ऐसे ही हालात फ्री बांटने वाले राजनैतिक दल हिंदुस्तान में भी चाहते हैं।” @sufiyan2583 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बहुत हैरानी होती है ऐसे कमेंट्स पर, मुझे लगता है कि ये सब सरकार की कमी है और आप नमाज़ को बीच में ला दिए।
@SK5370 नाम के एक यूजर ने लिखा- अपने देश से रोजगार गायब, सस्ते डीजल पेट्रोल गायब, भाईचारा गायब, चुनाव आयोग गायब, ईमानदार जज गायब, अर्थव्यवस्था गायब, विभागों के अधिकारी और मंत्री गायब, ईमानदारी गायब। लगता है सरकारी हिंदू और नये सनातनी देश के लिए ज्यादा आतंक फैलाने लगे।
जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान में हाल में ही अंधेरे में डूब गया था। हाई-टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी के चलते पाकिस्तान के कई शहरों में बत्ती गुल हो गयी थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स ने खूब चुटकी ली है।