पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को एक आतंकवाद-निरोधी अदालत के सामने पेश हुए। इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स खूब मजे लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, इमरान खान जब कोर्ट में दाखिल हो रहे थे, उस समय उनके चेहरे को ‘बुर्कानुमा शील्ड’ से ढंका गया है।

इमरान खान को वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा कि इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनाया गया है, ऐसे लग रहा है कि उन्हें कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं बल्कि फांसी चढ़ाने के लिए लेकर जाया जा रहा है। वहीं, इमरान के सुरक्षाकर्मी उनको चारों ओर से बुलेटप्रूफ से घेरा हुआ है। इमरान के इस वीडियो को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं लिए मजे

@Banmali14 नाम के एक यूजर ने लिखा,’मजा आ गया देखकर।इस शख्स को पाकिस्तानी होने पर बड़ा घमंड था। जाली आधार पर बने जाली लोगों का जाली आशियाना।’ @IMinakshiJoshi नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- सिर पर पतीला ही रख लेते। @DevnaniRavinder नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’जुगाड़ की सेक्युरिटी है।’ @SaurabhLakhnavi नाम के एक यूजर ने कहा- इससे बेहतर तो बाल्टी रख देते, ज्यादा सही रहता।

@bharatmaru8 नाम के एक यूजर ने पूछा- रेनकोट सही नहीं रहता? @RahulSingh_SP नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि ये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कौन सी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जा रहा है?

@vinod9live नाम के एक यूजर ने कहा- पाकिस्तान में इमरान खान की पेशी का अन्दाज़, यह आज यक नही देखा। @Madhurendra13 नाम के एक यूजर ने पूछा,’फिल्म की शूटिंग है या सुरक्षा घेरा?’

जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं पर जमान पार्क स्थित आवास पर तलाशी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को जलाने और दंगा करने के केस दर्ज हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर को इमरान खान पर वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हमला हुआ था। इस दौरान इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी थी और उनकी जान बाल-बाल बची थी।