प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने रविवार को मेरठ पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई प्रकार की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर तंज कस रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल पीएम मोदी इस वीडियो में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता अशोक बोसाया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इन पर केवल हंस सकते हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि मोदी जी गलवान वैली में दोबारा क्लेम करने के लिए तैयारी कर रहे हैं? इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा?
सचिन सावंत नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी अभी चीन की वाट लगाने वाले हैं, तैयारी देखो कितनी जोरो से कर रहे हैं। आंखें लाल होने ही वाली है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी के वीडियो पर तंज करते हुए लिखा कि कैमरा में जिम में अजमाया अपना हाथ, मेरठ में जिम के पसीने छूट गया और मशीन पसीने पसीने हुई।
पत्रलेखा चटर्जी लिखती हैं कि मैंने तो सोचा था कि फिट रहने के लिए योगा सबसे बढ़िया होता है। अनु मित्तल नाम की यूजर ने कमेंट किया – बीजेपी मंत्री के शर्मनाक पुशअप के बाद प्रधानमंत्री यह कर रहे हैं। इनके सभी नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कॉपी करना चाहते हैं, पर नकल के लिए अक्ल चाहिए। अनामिका सिंह नाम की यूजर ने पीएम मोदी के समर्थन में लिखा कि इस तरह की वीडियो लोगों को प्रेरणा देते हैं।
आजाद अनिकेत नाम के यूजर ने कमेंट किया कि देश का युवा देश की रीढ़ की हड्डी है युवाओं की हड्डी तोड़ कर फिट इंडिया बता रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। लगभग 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।