scorecardresearch

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में किया खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास, 700 करोड़ की लागत से बनेगी यूनिवर्सिटी

लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के सरधना स्थित सलावा गांव में 91.38 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

Narendra modi
पीएम नरेंद्र मोदी (बाएं) और सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- @ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के सरधना स्थित सलावा गांव में 91.38 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

इस दौरान, पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है। मेजर ध्यानचंद के नाम में शब्द है ध्यान। बिना ध्यान के सफलता नहीं मिलती, इसलिए जिस यूनिवर्सिटी का नाम ध्यानचंद से जुड़ा हो वहां ध्यान से काम करने वाले देश का नाम रोशन करेंगे यह मुझे पक्का विश्वास है।”

उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ”पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, ”यहां मेरठ के सोतीगंज बाजार में गाड़ियों के साथ होने वाले खेल का भी अब The End हो रहा है। अब यूपी में असली खेल में बढ़ावा मिल रहा है। यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है।”

इसके पहले पीएम मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मेरठ में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने मेरठ में बाबा औघर्णनाथ मंदिर के दर्शन किए।

वहीं, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई, ”मेरठ में बनने जा रहा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय देश व प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने का वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा। इस विश्वविद्यालय में कुल 1,080 खिलाड़ियों, 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।”

पढें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Upassemblyelections2022 News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-01-2022 at 14:40 IST
अपडेट