डॉलर के मुकाबले रुपया हर दिन कमजोर हो रहा है। 10 जून को करेंसी मार्केट में रुपया एक बार फिर से 8 पैसे की गिरावट के साथ 77.82 पर आ पहुंचा। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद से ही रुपया लगातार नीचे आता जा रहा है। इसको लेकर विपक्षी दलों के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।
पूर्व IAS का तंज : रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट किया कि 1 डॉलर बराबर 77.82 रुपया… मोदी जी की भाषा में पूछें तो रुपया अधिक नीचे गिरा या सरकार? पूर्व IAS द्वारा किए गए पोस्ट पर कुछ लोग उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन पर भी तंज कसते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स के जवाब : त्रिभुवन नाम के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए लिखा गया कि मित्रों 2014 तक 1 डॉलर में आपको 40 रुपए मिलते थे, हमने 7 साल की तरह की ऐसी की, अब 1 डॉलर के मुकाबले 77 रुपया मिल रहा है, इसको जल्दी हम 100 रुपए की बुलंदी पर ले जाएंगे। एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया – यही तो अच्छे दिन हैं, इसी पर तो काम किया जा रहा है।
रामस्वरूप नाम के एक यूजर ने लिखा कि थोड़े दिन और इंतजार करिए सेंचुरी बनने जा रहा है। प्रमोद कुमार वर्मा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ रुपया गिरता है तो देश की साख गिरती है बोलने वाले प्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं?’ सुरेश शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं – रुपया दरअसल ऊपर जा रहा है। कांग्रेस के समय में यह प्रति डॉलर 60 था, अब 77.82 है। गया ना ऊपर? हम ऐसे ही मोदी भक्त नहीं हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष में रहते हुए कही थी यह बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि डॉलर मजबूत, रुपया कमज़ोर होता जा रहा है। विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाएगा, दिल्ली की सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। हमारे अड़ोस-पड़ोस के देशों में डॉलर के मजबूत होने से कोई दिक्कत नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री जी, देश ये जानना चाहता है कि आज अकेला हिंदुस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया क्यों गिरता ही चला गया…गिरता ही चला गया।