प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और इसके साथ ही कानपुर मेट्रो का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी के इस दौरे की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते हुए कई कांग्रेस नेताओं ने भी तंज कसा है। आम ट्विटर यूजर भी इसको लेकर कई प्रकार के सवाल उठा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि जो प्रधानमंत्री खुद मास्क नहीं लगाते, वह दूसरों को ज्ञान क्यों देते हैं, वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि इतनी बड़ी रैली करने के बाद पीएम मोदी कोरोना पर बैठक करते हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया की विसंगति देखिए कि नरेंद्र मोदी जी ‘भारत के प्रधानमंत्री’ का कहना नहीं मान रहे हैं और बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। आईआईटी के छात्रों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने हाथ में मास्क के लिए रखा था। उस वीडियो को शेयर कर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘मास्क का भरपूर प्रयोग करें – पीएम नरेंद्र मोदी, हाथ में लटका तो है, बे। भीड़ में कोरोना अभी कहां आता?’

योगी आदित्यनाथ संग पीएम नरेंद्र मोदी की यह फोटो हो रही वायरल, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

संजय चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट किया कि प्रधानमंत्री मास्क लगा लेंगे तो फोटो कैसे आएगी। बेचारे फोटो के लिए तो कितना ही परेशान रहते हैं। अनामिका सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं – लगता है कोरोना दिन में नहीं आता इसीलिए प्रधानमंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं। लेकिन फिर योगी जी ने क्यों लगा रखा है? सुनील कुमार ने कमेंट किया – डोनाल्ड ट्रंप का भी कुछ ऐसा ही ख्याल था, जहां भी जाते थे बिना मास्क लगाए हुए। अमेरिका की स्थिति सबने देखी है।

भारत में कोरोना की स्थिति – पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में 9,195 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7,347 ठीक हुए हैं। वहीं इस दौरान 302 लोगों की जान गई है। बता दें कि देश में अब तक ओमिक्राॅन वैरीअंट के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 248 ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में ही ओमिक्राॅन को लेकर बैठक की थी।