सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ट्वीट कर बताया कि उसकी मां की उम्र सत्तर साल है और वह रोज मेरा बिस्तर ठीक करके रखती हैं। शख्स ने आगे लिखा कि शायद यही एक गृहिणी की शक्ति है। शख्स का यह ट्वीट पढ़कर अधिकतर लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मां को लेकर शख्स ने किया था ट्वीट
ट्विटर पर किशोर स्वामी नाम के शख्स ने बिस्तर की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘मेरी मां की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, वह यह सुनिश्चित करती हैं कि जब मैं घर पहुँचूँ तो मेरा बिस्तर आरामदायक और ठीक-ठाक हो। यह एक गृहिणी की शक्ति है। ऐसा करने के लिए उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है, फिर भी वह प्रेमवश ऐसा करती है। हमारे धर्म ने जो मूल्य प्रणाली विकसित की है, वह इस समाज की रक्षा करती है।’
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
किशोर स्वामी ने यह ट्वीट अपने मां के प्यार को दुनिया के सामने दिखाने के लिए किया था लेकिन यूजर्स इस पर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर यूजर @lilcheepcheep ने लिखा, ’18 साल के बच्चे की मां हूं, मैंने उसे 14 साल की उम्र से ही अपना बिस्तर खुद बनाना और अपना नाश्ता खुद पकाना सिखा दिया। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरा बेटा अपना काम खुद करने के लिए मां या पत्नी पर निर्भर रहे। मूल्य प्रणाली का एक अलग नोट पर, एक फिट और सक्षम सत्तर साल के इंसान को देखना अच्छा लगता है।’
किशोर ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ‘यह तो मैं भी कहना चाहता हूं। मैंने बस उन्हें रोकता नहीं, मैं अधिकतर अपना काम खुद करता हूं, क्योंकि मैं अपने परिवार से दूर रहता हूं।’ गौतम त्रिवेदी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मेरी मां तो मुझे थप्पड़ मारती थीं, अगर मैं अपना बिस्तर ठीक नहीं करता था।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यहां उन महिलाओं की टिप्पणियों से आश्चर्यचकित हूं जो मातृत्व को नहीं समझ रही हैं। ऐसा करने से आपकी मां को जरूर खुशी महसूस होती है, उन्हें ऐसा न करने के लिए कभी न कहें।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों किशोर स्वामी के इस ट्वीट पर उन्हें अधिकतर लोगों ने ट्रोल किया है तो वहीं किशोर के समर्थन में कई लोग खड़े हुए हैं। कई लोगों का कहना है कि मां की उम्र कोई भी हो जाए, उसे अपने बेटे के लिए कुछ करना अच्छा लगता है। उन्हें कभी नहीं रोकना चाहिए। तो वहीं कुछ का कहना है कि इस उम्र में मां को काम नहीं करने देना चाहिए।