Teacher Viral Video: शिक्षक, गुरू, टीचर… इन शब्दों को सुनकर मन में आदर का भाव प्रकट हो जाता है। हम एक ऐसे इंसान की कल्पना करते हैं, जिनसे कुछ सीखने को मिलेगा। ऐसा शख्स जिसको अच्छे-बुरे और तौर-तरिकों का ज्ञान होगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस सोच को झकझोर कर रख दिया है। एक सवाल पैदा कर दिया है कि क्या वाकई सारे शिक्षक मर्यादा की पाठ सिखाते हैं?
पद की गरिमा पर सवाल उठाने लगे
इंस्टाग्राम पर _rupsabhatt_ नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक इंग्लिश टीचर टीचर्स डे के मौके पर क्लासरूम में डांस करती नजर आ रही हैं। आमतौर पर टीचर्स डे पर छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा उल्टा पड़ गया। टीचर का डांस वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोग गुस्से में आ गए और टीचर के पद की गरिमा पर सवाल उठाने लगे।
वीडियो में दिखाया गया है कि क्लासरूम में टीचर्स डे का प्रोग्राम चल रहा है। छात्र-छात्राएं मौजूद हैं, वहीं अन्य टीचर भी बैठे हैं। तभी इंग्लिश मैडम ब्लैकबोर्ड के पास आती हैं और आइटम सॉन्ग ‘उइ अम्मा’ पर डांस करना शुरू कर देती हैं। डांस का वीडियो वहां मौजूद किसी बच्चे या टीचर ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “टीचर बच्चों के लिए आदर्श होती है, ऐसे में उन्हें अपने आचरण का ध्यान रखना चाहिए”। दूसरे ने कहा, “डांस करना गलत नहीं है, लेकिन जगह और मौके का ध्यान रखना जरूरी है”।
तीसरे यूजर ने कहा, “छात्रों और उनके अभिभावकों के सामने आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे हो… क्या तुम सच में कह रहे हो?.. तुम कैसी टीचर हो!? मुझे भी बहुत शर्म आ रही है, माफ करना।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या आप निश्चित हैं कि आप एक शिक्षिका हैं?”
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि टीचर्स डे सम्मान का दिन होता है, न कि ऐसे डांस के लिए। उनका मानना है कि शिक्षक समाज के रोल मॉडल होते हैं और इस तरह की हरकतें बच्चों पर गलत असर डाल सकती हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने टीचर का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी टैलेंट है और सिर्फ डांस करने से किसी की गरिमा कम नहीं होती। फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है।