Sibling Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई इमोशनल वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जो किसी भी इंसान के दिल को छू जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बहन की विदाई का भावुक पल देखकर हर कोई अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहा।

बहन के गले लगते ही रो पड़ा भाई

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि शादी के बाद जब बहन विदाई के लिए तैयार होती है, तो वो बाकी रिश्तेदारों से मिलने के बाद भाई के पास आती है। वह अपने मन को कड़ा कर रहा हो। लेकिन जैसे ही बहन उसे गले लगाती है, उसकी सारी ताकत टूट जाती है और वह फफक पड़ता है।

यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद इसे ‘रियल ब्रदर-सिस्टर बॉन्ड’ बता रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि विदाई का पल सिर्फ दुल्हन के लिए ही भावुक नहीं होता, बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए यह क्षण बेहद मुश्किल होता है, खासकर भाई के लिए, जिसने बचपन से लेकर बड़े होने तक बहन को हमेशा अपने साथ पाया हो।

कौन है सोशल मीडिया पर Viral हो रहा कपल, शादी की फोटो देख लोग कर रहे उल्टे-सीधे कमेंट, लव स्टोरी जानकर रह जाएंगे हैरान

कई लोगों ने लिखा कि भाई चाहे कितना भी मजबूत क्यों न दिखे, लेकिन बहन की विदाई का दर्द उसे अंदर से हिला देता है। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि भाई की यही बेबसी और प्रेम इस रिश्ते को सबसे खास बनाते हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक महिला ने लिखा कि विदाई के दिन उसका भाई भी कई बार खुद को संभाल नहीं पा रहा था, जबकि दूसरी यूजर ने कहा कि उसके भाई ने पूरा समय मजाक करते हुए माहौल हल्का रखने की कोशिश की, मगर आखिरी मिनट में वह भी रो पड़ा।

मुकाबला गाने पर अंकल आंटी ने किया ऐसा डांस, वायरल वीडियो देख फैन हो गए यूजर, कहा- जवानी में तो दोनों…

दरअसल, शादी में हंसी-खुशी जितनी ज्यादा होती है, विदाई में उतने ही भावुक पल होते हैं। यह वह पल होता है जब माता-पिता हों या भाई–बहन, सबके मन में एक साथ कई भावनाएं जाग उठती हैं—खुशी, गर्व, चिंता और सबसे बढ़कर जुदाई का दर्द। भाई के लिए यह और भी कठिन इसलिए होता है, क्योंकि बहन को हमेशा उसकी ‘सबसे करीबी दोस्त’ और ‘घर की सबसे प्यारी शख्सियत’ माना जाता है।

यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भाई-बहन का रिश्ता कितना अनोखा, गहरा और दिल से जुड़ा होता है। लोग कहते हैं कि “यह रिश्ता लड़ाई-झगड़ों से शुरू होता है, मगर अंत तक प्यार, सुरक्षा और ताउम्र साथ निभाने का वादा बन जाता है”—शायद यही वजह है कि विदाई का यह पल लोगों को इतना भावुक कर देता है।