पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने चुनाव परिणाम आने के बाद जिले में तैनात अधिकारियों से हिसाब किताब करने की धमकी दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की गई थी और कार्रवाई हुई भी थी। अब आरोप लग रहे हैं कि केशव प्रसाद मौर्य ने भी ऐसा ही एक बयान दिया और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लोग चुनाव आयोग पर तीखे हमले कर रहे हैं और साथ ही तंज भी कस रहे हैं।
“अब्बास पर कार्रवाई तो केशव प्रसाद मौर्य पर क्यों नहीं?”: पत्रकार संजय शर्मा ने ट्विटर पर केशव प्रसाद मौर्य के बयान की अखबार कटिंग भी शेयर किया है। जिसमें केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान का जिक्र है जिसमें वे कहते हैं कि “दस मार्च के बाद मुख्तार के बेटों और भतीजों के सीने और घरों पर बुलडोजर चलेगा।” इस खबर को शेयर करते हुए संजय शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि “एक बयान के बाद अब्बास पर चौबीस घंटे की रोक लगा दी है चुनाव आयोग ने, गर्मी निकाल दूंगा ! शिमला बना दूंगा ! बुलडोजर चढ़ा दूंगा जैसे बयान शायद चुनाव आयोग को अच्छे लगते है, तभी उन पर रोक नहीं लगी है।”
चुनाव आयोग पर ऐसे कसा तंज: चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि “चुनाव आयोग जी आपको राष्ट्रवाद की कसम है, ऐसे बयान मत पढ़ लीजियेगा! यह डिप्टी सीएम हैं यूपी के और संविधान की कसम खाकर इस कुर्सी पर बैठे हैं, जो सीधे कुछ लोगों की हत्या की बात कर रहे हैं! क्या हो गया है हमारे नेताओं को? हार का डर इतना संतुलन खराब कर रहा है सोचा ना था।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अब सोशल मीडिया पर लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रियंकर नाम के यूजर ने लिखा कि “जो सरे आम कहते हैं BJP को वोट नहीं दिया तो दंगा हो जाएगा , उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं ? क्या इसे धमकी नहीं समझा जाएगा?” अनिश बागरिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “लोकतंत्र के चारों स्तम्भ अब धवस्त हैं।”
अल्ताफ नाम के यूजर ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि “चुनाव आयोग तो बिलकुल आंखे बंद कर बैठा रहेगा वो इस पर कुछ नहीं बोलेगा, हां अगर विपक्ष की कोई छोटी सी भी गलती मिले तो तुरंत एक्शन मे आ जाएगा क्योंकि चुनाव आयोग बहुत (ईमानदार) है।” राजीव यादव ने लिखा कि “चुनाव आयोग का रवैया काफी खराब दिख रहा है, भाजपा के साथ मिलकर सपा के खिलाफ साजिश करना बंद करें चुनाव आयोग। कुछ दिन शेष बचे हैं सपा वाले ईवीएम पर निगाह बनाए रखें, वह भी लाठी-डंडों के साथ।”
बता दे कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी इस बार मऊ सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अब्बास अंसारी पर विवादित बयान के बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी थी। चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी थी।