एक समय था जब दरवाजे पर भिक्षा मांगने आए भिक्षुक का आतिथ्य किसी ईश्वर से कम नहीं होता था, लेकिन कलयुग में अब लोग आतिथ्य तो दूर की बात भिक्षुक का अपमान करने लगे हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है जिसको लेकर यही दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला जो कि दरवाजे पर भिक्षा मांगने आई थी उस पर किसी ने पाइप से पानी चला दिया और उसे पूरी तरह पानी में नहला दिया। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करता। यह सिर्फ एक वायरल कंटेंट है जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है।

बुजुर्ग महिला को भगाने के लिए किया गया ऐसा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला को घर के दरवाजे पर भीख मांगने के दौरान पाइप से पानी डालकर भगाया जा रहा है। इस अमानवीय घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में इस वीडियो को लेकर गहरा आक्रोश है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला पर पाइप से पानी चलाया जा रहा है जबकि महिला पानी की बौछार से बचने की कोशिश कर रही है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसा उस महिला को वहां से भगाने के लिए किया जा रहा है।

देश पहले, जन्मदिन बाद में! ड्यूटी में अपना बर्थडे भूले फौजी पिता, तो बेटी ने खास अंदाज में किया विश; देखें Viral Video

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @Digital_khan01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आपके द्वार पर कोई मांगने गया है, नहीं दे सकते तो ऐसी हरकत भी नहीं करनी चाहिए किसी गरीब के साथ…। किस्मत का खेल है साहब, आज आप देने वाले हैं और वो मांगने वाला… कल वक्त बदल भी सकता है।”

वीडियो को देखने के बाद लोगों की नाराजगी वीडियो के कमेंट सेक्शन में देखने को मिल रही है। लोगों ने बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, “बिल्कुल सहमत! गरीबी कोई मजाक नहीं, ये इंसान की मजबूरी है। असली इंसानियत तो मुश्किल में दूसरों का साथ निभाने में है।”

एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- इंसानियत का तकाजा यही है कि मना करना हो तो भी सम्मान के साथ किया जाए वक्त कब किसे कहां खड़ा कर दे कोई नहीं जानता।

यहां देखें वायरल वीडियो