Elderly Woman Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और असली एनर्जी दिल से आती है। शादी के माहौल में जहां आमतौर पर दुल्हन, सहेलियां और युवा महिलाएं डांस फ्लोर संभालती हैं, वहीं इस बार पूरा शो चुरा ले गईं घर की अम्मा। ‘झुमका गिरा रे’ गाने पर उनका ऐसा जबरदस्त डांस देखने को मिला कि इंटरनेट की जनता झूम उठी।

अम्मा ने किया एकदम शानदार डांस

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि शादी वाले घर में अम्मा औरतों के सामने डांस कर रही हैं। सादी-सी साड़ी, चेहरे पर आत्मविश्वास और आंखों में शरारत लिए अम्मा एवरग्रीन गाने पर थिरक रही है। उनके हाथों की मूवमेंट, कमर की लचक और चेहरे के भाव इतने परफेक्ट हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं।

‘झुमका गिरा रे’ जैसे क्लासिक गाने पर अम्मा का अंदाज इतना दमदार होता है कि वहां मौजूद औरतें मुस्कुराते हुए उन्हें देखने लगती हैं। कुछ पल के लिए पूरा फोकस सिर्फ अम्मा पर टिक जाता है। अम्मा ऐसे डांस करती हैं मानो सालों से स्टेज उनकी ही जगह हो।

जान ही लेकर छोड़ेगो क्या… Egg खरीदते समय बरतें सावधानी, पल भर में नकली देसी अंडा बनाने का वीडियो वायरल, ज़िंदगी के साथ खिलवाड़

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “अम्मा ने तो बहुओं को भी पीछे छोड़ दिया।” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसी एनर्जी चाहिए लाइफ में!” कई लोगों ने इसे साबित करने वाला वीडियो बताया कि असली खुशी उम्र की मोहताज नहीं होती।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ यूजर्स ने लिखा कि शादी का असली मज़ा तभी आता है जब घर के बड़े भी खुलकर खुशियां मनाएं। अम्मा का यह डांस सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि परिवार में जब माहौल प्यार और अपनापन से भरा हो, तो हर पीढ़ी साथ झूमती है।

ऑफिस में DM की सादगी देख पहचान नहीं पाए बुजुर्ग, पूछा- साहब कहां हैं, हंसकर IAS अधिकारी ने दिया इतना प्यारा जवाब, जीत लिया दिल

यह वायरल वीडियो सिर्फ हंसी और मस्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक खूबसूरत संदेश भी देता है— खुश रहने और खुशी बांटने की कोई उम्र नहीं होती। शादी हो या कोई भी उत्सव, अगर दिल जवान हो तो कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। अंत में यही कहा जा सकता है कि इस शादी में अगर किसी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी, तो वो थीं अम्मा—जिन्होंने अपने डांस से साबित कर दिया कि असली स्टार वही होता है, जो दिल से परफॉर्म करे।