Elderly Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। इनदिनों भी एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता को दीवाना बना दिया है।
दिल खोलकर डांस करते दिखीं अम्मा
इंस्टाग्राम पर parveshsonia2023 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक अम्मा जबरदस्त डांस करते दिख रही है। संभवतः किसी शादी या अन्य फंक्शन में अम्मा बॉलीवुड के फेसम गाने कागज, कलम, दावत ला… गाने पर दिल खोलकर डांस करते दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें – शर्माते-शर्माते दूल्हे ने किया ऐसा डांस, खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हनिया और फिर…, Viral Video देख आ जाएगा मजा
वीडियो में देखा जा सकता है महिलाओं से घिरीं अम्मा डांस कर रही हैं। जबकि वहां मौजूद महिलाएं उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को 9 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अम्मा की तारीफ की बाढ़ ला दी है। यूजर्स अम्मा के फैन हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर इंप्रेस होते हुए टिप्पणी की है।
यह भी पढ़ें – कश्मीरी महिला ने गगनचुंबी पेड़ पर चढ़ कर किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखते ही देखते Video हो गया Viral, लोगों ने कहा- अरे दीदी…
एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया दादी दिल खुश हो गया…” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह दादी, आप 100 साल से भी ज्यादा जिओ।” तीसरे यूजर ने कहा, “अपनी आयु के 40 साल पहले वाला डांस करके वायरल गर्ल बन गयी हैं, मैय्या जी।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैंने तो अपने डांस का वीडियो भी इंस्टा पर डाल करके देख लिया, लेकिन वायरल नहीं हो पाई। आज यह वीडियो देखकर कर लग रहा है कि ऑल इज वेल, कोई बात नहीं। आंटी जी की उम्र में आउंगी तो वायरल हो ही जाउंगी।”