Viral Emotional Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो हमें जीवन की हकीकत से रूबरू कराती हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग कूली (Elderly Coolie) का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर जिस उम्र में लोग अपनों के साथ घर पर आराम करते हैं, उस उम्र में ये ‘दादाजी’ स्टेशन की सीढ़ियों पर भारी बोझ उठाकर पसीना बहा रहे हैं। जब उनसे उनकी इस मेहनत और मजबूरी के बारे में पूछा गया, तो उनके जवाब ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया।
बुजुर्ग के जवाब ने छू लिया दिल
वायरल वीडियो में एक यात्री इन बुजुर्ग कूली से बात करता नजर आ रहा है। कांपते हाथ और झुकती कमर के बावजूद उन्होंने अपनी पीठ पर भारी बैग उठा रखा है। जब उनसे पूछा गया कि वे इस उम्र में यह काम क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने बेहद सादगी से कहा— “बेटे, पेट के लिए करना पड़ता है। बच्चे अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं, किसी के आगे हाथ फैलाने से अच्छा है कि जब तक शरीर चल रहा है, अपनी मेहनत की रोटी खाऊं। मुझे किसी से कुछ मांगना अच्छा नहीं लगता।”
वीडियो के वायरल होते ही ‘दादाजी’ के इस जज्बे और आत्मसम्मान (Self-respect) की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “असली हीरो ये हैं, जो हार नहीं मानते।” दूसरे कमेंट में लिखा था – “यह वीडियो हमें सिखाता है कि काम छोटा या बड़ा नहीं होता, मेहनत की रोटी में जो स्वाद है वो कहीं नहीं।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
बहरहाल, यह वीडियो जहां प्रेरणा देता है, वहीं समाज और प्रशासन पर भी सवाल उठाता है। क्या हमारे देश में बुजुर्गों के लिए पर्याप्त पेंशन या सामाजिक सुरक्षा है? क्यों आज भी एक ‘दादाजी’ को अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए इतनी उम्र में शारीरिक श्रम करना पड़ रहा है?
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें बुजुर्ग इज्जत की रोटी के लिए मेहनत करते दिखते हैं। बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी थीं। वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति दिखाई दे रहा था, जो उस उम्र में भी मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमा रहा था, जब आमतौर पर लोग आराम करने की उम्मीद करते हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष ने इंटरनेट की जनता को भीतर तक झकझोर दिया था। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...
