Emotional Viral Video: इंसानियत की कोई कीमत नहीं होती। पर सही समय पर दिखाई गई इंसानियत किसी के लिए बेशकीमती हो सकती है। इसकी वजह से किसी की जान बच सकती है, बड़ी से बड़ी परेशानी टल सकती है, किसी की पूरी जिंदगी बदल सकती है। इसी बात को चरितार्थ करता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुजुर्ग बाढ़ में फंसे एक कुत्ते को बचाते दिख रही हैं।
मदद करने की इच्छा की कोई उम्र नहीं
इंस्टाग्राम पर guardianpawsfoundation द्वारा शेयर किए गए वीडियो के संबंध में बताया गया है कि वीडियो चीन का है, जिसमें बुज़ुर्ग व्यक्ति को बाढ़ में फंसे एक कुत्ते को बचाते हुए दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यहां मेन लेसन यह है कि करुणा और मदद करने की इच्छा की कोई उम्र, हैसियत या सीमा नहीं होती।”
अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग जेसीबी से बंधी हारनेस के सहारे नहरनुमा जगह पर लटके हुए हैं और पानी में फंसे कुत्ते को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वो अपने हाथ बढ़ाकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे कुत्ते के अगले पंजे को पकड़ते हैं और उसे खींचकर पानी से बाहर ऊपर जमीन पर ले आते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वायरल वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “यह बुजुर्ग किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। उन्हें भगवान ने ही इस बेजुबान की मदद के लिए भेजा होगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वाकई अद्भुत। इस वीडियो ने मेरे दिल को छू लिया।”
बता दें बीते दिनों भी इंसानियत की झलक दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर घास चर रही गायों को बचाने के लिए ट्रेन के गति धीमी करते और बार-बार हॉर्न देते दिख रहा था। वो तब तक रेल को धीमी गति में चलाता रहा जबतक गायें ट्रैक से हट नहीं गईं।