Guwahati Old Couple Marriage Viral Photo: ऐसा कहा जाता है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। प्यार किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। बचपन, जवानी, बुढ़ापा… कभी भी। कई बार ऐसा होता है कि हम एक बार प्यार में धोखा खाते हैं और फिर जीवन भर प्यार से तौबा कर लेते हैं। जबकि कई बार जीवन और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि प्यार का वक्त ही नहीं मिलता।

बची हुई जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया

हालांकि, प्यार तो बेमौसम बारिश की तरह होता है। अचानक आता है और अपको सराबोर कर देता है। गुवाहाटी से सामने आए एक मामले को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है। यहां वृद्धाश्रम में रह रहे दो बुजुर्गों ने एक दूसरे से प्यार होने के बाद शादी कर ली। पूरी जिंदगी सिंगल रहे दोनों बुजुर्गों को उम्र के आखिरी पड़ाव में एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने बाकी बची जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें – तेरा मेरा साथ रहे…, हॉस्पिटल से वापस आए पति का आरती उतार कर किया वेलकम, बुजुर्ग दंपति का VIRAL VIDEO देख हो जाएंगे भावुक

इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के हैंडल से दोनों की कहानी शेयर की गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि गुवाहाटी के एक वृद्धाश्रम में रहने वाले दो निवासियों ने प्यार में पड़ने के करीब एक साल बाद, 24 जनवरी 2025 को शादी कर ली। हालांकि, jansatta.com वायरल पोस्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें – उम्र 108 साल फिर भी सड़क पर सब्जी बेचते हैं दादा जी, Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स, कहा – आवाज़ बुलंद रहे इनकी

वायरल पोस्ट में बताया गया है कि 65 वर्षीय जयप्रभा बोरा ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण युवावस्था में शादी नहीं की। जबकि 71 वर्षीय पद्येश्वर गोला ने उस लड़की के जाने के बाद अकेले रहने का फैसला किया, जिसे उन्होंने पांच दशक पहले डेट किया था। सालों बाद दोनों गुवाहाटी के बेलटोला क्षेत्र में प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्ड एज होम पहुंचे, जहां उनकी प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया।

बुजुर्गों की इस प्रेम कहानी ने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया है। वे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “प्यार करने की कोई उमर नहीं होती। भगवान दोनों को खुश रखें।” दूसरे ने लिखा, “ख़ुश रहने दो इन्हें, इस उम्र में अकेले रहने का दुख क्या होता है आप ये नहीं जान सकते।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “प्यार जिंदगी भर रहता है, उम्र चाहे कोई भी हो।”