महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को 23 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी (Enforcement Directorate) ने सुबह पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं। नवाब मलिक को ईडी (ED) के अधिकारी मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गये। मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया जाएगा।

बीजेपी पर भड़क गये संजय राउत: उधर नवाब मालिक की गिरफ्तारी और इधर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut Shivsena) ने कहा कि ”महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में घुसकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकालकर जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुरेंद्र मदन नाम के यूजर ने लिखा कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे। सुरेन्द्र गरवाल नाम के यूजर ने लिखा कि जो किया वो भुगतने का वक्त आ गया है। इमरान खान नाम के यूजर ने लिखा कि नवाब मलिक को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का समर्थन करने की सजा मिली है। संजू सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत जबरदस्त माइंड गेम BJP खेलती है। चुनाव में बाबा राम रहीम से ध्यान हटाने के लिए नवाब मालिक पर कार्यवाही की है।

प्रवीण अहीर नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि भारत में बीजेपी के नेताओं के अलावा सब भ्रष्टाचारी और देशद्रोही हैं। राजीव रंजन नाम के यूजर ने लिखा ईडी और सीबीआई को विपक्ष के नेता के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता? इतनी तत्परता काश नीरव मोदी, मेहुल चौकशी और विजय माल्या को पकड़ने में दिखाती।

बता दें कि ड्रग केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मालिक ने IRS अधिकारी और एनसीबी (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तब वे रोज एक के बाद एक खुलासे को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं जब ईडी ने गिरफ्तार किया तो नवाब मालिक ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे।