Nature Viral Video: प्रकृति की ताकत और वन्यजीवों की अद्भुत क्षमताओं को दिखाता एक हैरतअंगेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारी बारिश और घने कोहरे के बीच एक बाज (ईगल) जिस सटीकता से मछली का शिकार करता है, उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। खराब मौसम में जहां इंसान की नजरें भी धोखा खा जाएं, वहीं इस शिकारी पक्षी की एकाग्रता और फुर्ती काबिले-तारीफ है।

वीडियो देखकर हैरान रह गए यूजर्स

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि चारों तरफ धुंध छाई हुई है, तेज बारिश हो रही है और विजिब्लिटी बेहद कम है। ऐसे हालात में अचानक आसमान से एक बाज बेहद तेजी से नीचे की ओर झपट्टा मारता है। कुछ ही सेकंड में वह पानी की सतह को चीरते हुए मछली को अपने नुकीले पंजों में दबोच लेता है और फिर उसी रफ्तार से उड़ जाता है। यह पूरा दृश्य इतना तेज और सटीक होता है कि देखने वाले पलभर के लिए हैरान रह जाते हैं।

नदी की लहरों में समा रहा था बच्चा, तभी ‘काल’ के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गई मां हथिनी; रोंगटे खड़े कर देगा Video

वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, बाज की आंखें बेहद तेज होती हैं। वे ऊंचाई से भी पानी के अंदर हलचल को भांप लेते हैं। बारिश और कोहरे जैसे मुश्किल हालात में भी उनकी इंद्रियां पूरी तरह सक्रिय रहती हैं। यही वजह है कि वे खराब मौसम को भी अपने शिकार में बाधा नहीं बनने देते। यह वीडियो इसी बात का सबूत है कि प्रकृति ने इन शिकारी पक्षियों को कितनी अद्भुत क्षमताएं दी हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। लोग बाज़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि यह दृश्य किसी डॉक्यूमेंट्री से कम नहीं लगता, जबकि कुछ ने इसे “नेचर का परफेक्ट एक्शन सीन” बताया। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इंसान को प्रकृति और वन्यजीवों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, खासकर धैर्य, फोकस और सही समय पर सही वार करना।

कूड़ा बीनने वाले ने पाल रखे हैं 10-15 डॉगी, कमाई का 90 प्रतिशत उनपर करता है खर्च, वारयल वीडियो देख यूजर्स बोले – दिल का राजा है यह

यह वायरल वीडियो सिर्फ एक शिकार का दृश्य नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की उस अद्भुत व्यवस्था को दिखाता है, जहां हर जीव अपने तरीके से जीवन के लिए संघर्ष करता है। भारी बारिश और कोहरे के बीच बाज़ का यह सटीक निशाना हमें याद दिलाता है कि कुदरत की दुनिया में हर पल कुछ न कुछ चौंकाने वाला घटता रहता है।