उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कैमरे के सामने सड़कों की बदहाल स्थिति की बात बता रहा था, इस दौरान पीछे ही ई – रिक्शा पलट गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। आम यूजर्स भी सरकार पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थानीय व्यक्ति सड़क की दुर्दशा बताते हुए कहता है कि किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है। सभी यहां सौतेलेपन का व्यवहार कर रहे हैं, यहां पर हर 20 दिन 20 से अधिक रिक्शा पलट रहा है और लोगों के हाथ पैर टूट रहे हैं, जिनको इलाज के लिए दूसरे जगह रेफर करना पड़ता है। इस दौरान कैमरे के सामने ही एक ई – रिक्शा पलट गया।
अखिलेश ने कही ऐसी बात
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये है बलिया में भाजपाई विकास की नदी, प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या जरूरत।’ अखिलेश यादव के अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि वीडियो के अंतिम दो पल देखें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीरेंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि कैमरे पर यूपी के बलिया की सड़कों का हाल बता रहे थे, पीछे रिक्शा पलट गया। भाजपा और योगी आदित्यनाथ जी अच्छे कर्म नहीं कर सकते तो थोड़ी शर्म कर लीजिए। जनता त्रस्त है और योगी मोदी मस्त हैं। मोहम्मद मजहर नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा – लगता है कि सारा विकास अडानी और अंबानी जी का हो रहा है, बाकी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी और आईटी सेल वाले कहेंगे कि विकास बिलबिला रहा है इसलिए रिक्शा पलट गया।
सुमित नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ई रिक्शा पलट रहा है, आम आदमी गिर रहा है और मर रहा है। मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू पलट ती तो अधिकारियों और नेताओं के कानों पर जूं रेंगता। यह हाल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है। अभिनव त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘गजब योगी आदित्यनाथ ने सड़कों का हाल बना दिया है, योगी सरकार के विकास की पोल खोलती सड़कें।’