वर्ल्ड – कप 2022 में बुधवार यानी 2 नवंबर को खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हो रहे इस खेल को कवर करने के लिए कई भारतीय पत्रकार भी वहां पहुंचे थे। ऐसे में एक रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारत की जीत के बाद लाइव शो में एक युवक रिपोर्टर से कह रहा है कि मेरी गर्लफ्रेंड से अनब्लॉक करवा दो। इस वीडियो पर लोग चुटकी ले रहे।
वायरल वीडियो में क्या है?
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल पर बांग्लादेश और भारत के मैच को लेकर लाइव रिपोर्टिंग हो रही थी। इस बीच रिपोर्टर को भारतीय प्रशंसकों ने घेर रखा था। इस दौरान एक युवक रिपोर्टर के पास आकर कहने लगता है कि 4 साल से एक लड़की ने ब्लाक करके रखा है, उसका नाम वर्षा है। वर्षा से मुझे प्लीज अनब्लॉक करवा दो। इस बात पर हंसते हुए रिपोर्टर ने कहा कि वर्षा इनको अनब्लॉक कर दो।
जिसके बाद एक अन्य लड़के ने रिपोर्टर से कहा कि, ‘आपका ऑस्ट्रेलिया में स्वागत है लेकिन मेरे भाई को वर्षा दिला दो।’ लड़के की गुहार पर रिपोर्टर के अगल-बगल खड़े सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। जिसके बाद स्टूडियो में बैठीं एंकर को जानकारी देते हुए रिपोर्टर ने कहा, ‘ इनकी एक गर्लफ्रेंड हैं वर्षा, जिन्होंने इनको ब्लॉक कर के रखा हुआ है और वर्षा अगर इनकी बात सुन रही हैं तो इन्हें अनब्लॉक कर दे। वर्षा ने इन्हें पिछले 8 साल से ब्लॉक कर रखा हुआ है।’
लोगों ने यूं लिए मजे
पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने इस वीडियो को शेयर कर पूछा कि सीरियसली? अब ये सब करोगे? फैज नाम के एक यूजर ने लिखा – रोज डिबेट में मारपीट करवाने से तो अच्छा यही है। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि वैसे तो शायद इसकी गर्लफ्रेंड कभी अनब्लॉक कर दे देती लेकिन ऐसा करने पर तो बिल्कुल भी नहीं करेगी। रेहान अहमद लिखते हैं, ‘भाई इस पृथ्वी पर अजीब लोग हैं।’
प्रदीप पांडेय नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि बांग्लादेश की हार से बौखलाए हुए बांग्लादेशियों की व्यथा। अफरीन नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि टीआरपी के लिए कुछ भी करेंगे। विभूति नाम की एक यूजर सवाल करती हैं – अगर 8 साल से ब्लॉक किया है तो इनकी गर्लफ्रेंड कैसे हुई? अजीब हरासमेंट है। रोहित नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ बहुत दिनों बाद टीवी चैनल पर कोई मजाक देखा।’
