झारखंड में दुमका से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां भद्रा दीघा गांव में एक शख्स ने जादू-टोना करने के शक में अपनी 70 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 28 अक्टूबर को हुई थी जब 41 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां मुनी सोरेन पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया था। उन्होंने आगे बताया कि बुजुर्ग महिला का दुमका के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई।

बेटी की शादी में पिता का अनोखा अंदाज, शर्ट पर लगा लिया क्यूआर कोड, इंटरनेट पर बन गए सनसनी, देखें Viral Video

बेटी की मौत के लिए मां को मानता था दोषी

गोपीकांदर पुलिस थाना प्रभारी सुमित भगत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी को रविवार को मधुबन स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भगत ने कहा, ‘‘महिला की मौत के बाद उसकी बेटी ने अपने भाई के खिलाफ हत्या करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को शक था कि उसकी मां जादू-टोना करती थी। आरोपी की 18 वर्षीय बेटी की हाल में मौत हो गई थी जिसके लिए वह अपनी मां को दोषी मानता था।’’

15 दिन के बच्चे को बस में छोड़कर चले गए दंपत्ति, लेडी कांस्टेबल ने मां की तरह किया प्यार, लोगों ने किया सैल्यूट- देखें Viral Video

अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने पहले भी अपनी मां को जान से मारने की कोशिश की थी। भगत ने कहा, ‘‘आरोपी ने कबूल किया कि 28 अक्टूबर की रात को वह अत्यधिक नशे में था और उसे अपनी मृत बेटी की बहुत याद आ रही थी। वह गुस्से में अपनी बहन के घर गया और वहां उसने अपनी मां पर कई बार चाकू से वार किया।’’ उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपी बेटे ने बताई चौंकाने वाली कहानी-

भगत ने बताया कि पुलिस ‘झारखंड डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001’ पर दूर-दराज के गांवों में एक जागरूकता सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम घने जंगलों में बसे गांवों के साथ-साथ उन गांवों में भी जागरूकता शिविर लगाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएएलएसए) के साथ बातचीत करेंगे जहां शिक्षा की दर बहुत कम है क्योंकि इन्हीं कारणों से ऐसी घटनाएं होती हैं।’’