सोशल मीडिया पर जानवर-पक्षी और पशुओं के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं। ऐसा की एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। एक बत्तख मां एक बेकरी की शॉप में घुस जाती है और वहां से खाने की जीच अपनी चोंच में लेकर भागने लगती है।

पति ने गुम कर दिया मोबाइल, पत्नी के खौफ से बनाई ऐसी झूठी कहानी, सच का पता चला तो वही हुआ जिसका उसे डर था

दुकानदार अपनी दुकान में बत्तख देखकर हैरान रह जाता है। वह बत्तख का पीछा करता है हालांकि वह चालाकी से भागते हुए बाहर आ जाती है। दुकानदार जब उसके पीछे पहुंचता है तो सामने का दृश्य देखकर उसकी आंख भर आती है, वह भावुक हो जाता है।

पाकिस्तानी शख्स ने बच्ची के सिर में लगा दी हेयर रिमूवल क्रीम, बिलख कर रोने लगी मासूम, गिरने लगे लंबे बाल; देखें Viral Video

असल में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर बत्तख के भूखे बच्चे थे। वह दुकान से खाने की चीज लाकर अपने बच्चों को खाने के लिए देती है। वे खाने की चीज देखकर खुश हो जाते हैं। बत्तख भी बच्चों को देखकर तसल्ली करती है कि वे अब भूख नहीं रहेंगे। वीडियो को देखने वाले लोग हैरान रह गए। लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है, इस वीडियो को देखने के बाद से लोगों ने काफी प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए हैं।

आप भी देखिए वायरल वीडियो-