8 नवंबर को मोदी सरकार ने ब्लैक मनी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए बड़े नोटों को बैन कर दिया था। जिसके बाद से बैंकों और एटीएम पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी है। वहीं, दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्स के पास बंद हो चुका 10 हजार का नोट है। यह नोट दुर्लभ है। दस हजार का यह नोट 1978 में चलन से बाहर कर दिया गया था। दुबई के कारोबारी रामकुमार ने यह नोट साल 2015 में एक कलेक्टर से खरीदा था। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी से पहले केवल 10 हजार के केवल 346 नोट थे। वर्तमान में इस तरह के सिर्फ 10 नोट बचे हैं और उनमें से एक नोट दुबई में है। माना जाता है कि पूरे यूएई और मध्य पूर्व में केवल यही है एक नोट है, जिसे की दुबई के म्य़ूजियम में रखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक रामकुमार ने कहा कि यह नोट लंबे समय से मेरी वॉन्ट लिस्ट में शामिल था, लेकिन कोई इसे बेचने को तैयार नहीं था। पिछले साल मैंने इसे भारत में एक कलेक्टर से खरीदा। रामकुमार से जब इस नोट की कीमत पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इसकी कीमत तय करना मुश्किल है। रामकुमार पिछले 15 सालों से नोट एकत्र कर रहे हैं और इसके लिए वह पूरी दुनिया में होने वाली नोटों की नीलामी में भी जाते हैं। कभी-कभी वह दुर्लभ नोटों की नीलामी में जाते हैं जैसे 10,000 रुपए के नोट के लिए जो कि नीलामी में सामने नहीं लाए जाते हैं और इनकी प्राइवेट डील होती है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले से पहले भारत के इतिहास में दो बार ऐसा किया गया है। जनवरी 1946 में 1,000 और 10,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। हालांकि 1954 में 1,000, 5,000 और 10,000 रुपए के नोटों को फिर से चलन में लाया गया था। बाद में दोबारा जनवरी 1978 में इन्हें बंद कर दिया गया। मोदी सरकार द्वारा ब्लैक मनी को रोकने और कैश लैस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया है।