राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने गृह जिले गोपालगंज पहुंचे। हालांकि बारिश की वजह उनके दौरे में कई रुकवाटें भी आई लेकिन अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल गोपालगंज पहुंचे लालू प्रसाद यादव को बारिश से बचाने के लिए पुलिस के एक अधिकारी छाता पकड़े नजर आये। इस पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी कटाक्ष कर रहे हैं।

हथुआ के एसडीपीओ पर भड़की भाजपा

22 अगस्त की सुबह लालू प्रसाद यादव गांव में मौजूद थावे मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान सामने आई एक तस्वीर पर सियासत तेज हो गई है। दरअसल हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लालू को बारिश से बचाने के लिए खुद छाता लेकर चल रहे हैं। इस पर भाजपा ने हमला बोला है।

सुशील मोदी ने कसा तंज

राज्यसभा सांसद और बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया और कहा, “लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एस डी पी ओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं। नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे एस डी पी ओ पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे?” बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा “लालू यादव को JDU ने पंजीकृत अपराधी कहा था, अब वही राजा बनकर घूम रहे और DSP छाता लेकर घूम रहा है।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अखिलेश तिवारी ने लिखा, ‘अभी इतना भौकाल तो है ही कि लालू यादव चलें तो अधिकारी छाता उठाएं.. खुद देखिए लालू यादव चल रहे हैं तो DSP अनुराग यादव छाता लेकर चल रहे हैं। सबसे अहम यह है कि यह अपने कार्यक्षेत्र के बाहर आकर लालू यादव जी का छाता उठाए हैं।’ @RNjHA_IND ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हैं, बुजुर्ग हैं तो इस तरह व्यवहार को सामान्य ही माना जाना चाहिए।’

प्रमोद सिंह ने लिखा, ‘अगर लालूजी के लिए छाता पकड़ कर अपना सम्मान दिखा दिया तो क्या हुआ, लालूजी पूर्व मुख्यमंत्री हैं, पूर्व रेल मंत्री हैं देश और समाज के लिए काम किया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनकी उम्र भी काफी हो चुकी है, इसमें कुछ गलत तो नहीं लग रहा है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर इन्होंने लालूजी का छाता उठा ही लिया तो कौन सी आपदा आ गई?’